स्टुअर्ट बिन्नी से अधिक कमाती है उनकी पत्नी मेयंती लैंगर, जानें दोनों के पास कितनी है संपत्ति

Mayanti Langer Net Worth: स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में सफल रहे हैं, लेकिन मौजूदा समय में मयंती लैंगर की आय और संपत्ति स्टुअर्ट से अधिक है. स्टुअर्ट बिन्नी का करियर जहां क्रिकेट पर आधारित था, वहीं मयंती लैंगर ने खेल पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाई है.

By KumarVishwat Sen | February 24, 2025 3:18 PM
an image

Mayanti Langer Net Worth: भारतीय क्रिकेट जगत में स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर की जोड़ी काफी लोकप्रिय है. स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रह चुके हैं, जबकि उनकी पत्नी मयंती लैंगर देश की जानी-मानी स्पोर्ट्स एंकर हैं. दिलचस्प बात यह है कि मयंती की कमाई और कुल संपत्ति उनके पति स्टुअर्ट बिन्नी से कहीं ज्यादा आंकी गई है. आइए, जानते हैं कि स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर के पास कुल कितनी संपत्ति है.

स्टुअर्ट बिन्नी का कैरियर

स्टुअर्ट बिन्नी का जन्म 3 जून 1984 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था. वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी के बेटे हैं. उन्होंने 2014 से 2016 तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में रहा, जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट झटके, जो भारत के लिए एक रिकॉर्ड है.

स्टुअर्ट बिन्नी की कमाई और नेट वर्थ

आईपीएल में स्टुअर्ट बिन्नी ने मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्हें 2011 से 2015 तक सालाना 3 करोड़ रुपये की सैलरी मिली. 2016 और 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 2 करोड़ रुपये सालाना के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया. इसके बाद, 2018 और 2019 में राजस्थान रॉयल्स के साथ उनका अनुबंध केवल 50 लाख रुपये सालाना रहा. कुल मिलाकर स्टुअर्ट बिन्नी ने अपने आईपीएल करियर से लगभग 16.9 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, 2021 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी आय के प्रमुख स्रोत सीमित हो गए हैं.

मयंती लैंगर की कमाई और नेट वर्थ

मयंती लैंगर का जन्म 8 फरवरी 1985 को नई दिल्ली में हुआ था. वह भारतीय खेल पत्रकारिता की जानी-मानी हस्ती हैं और कई बड़े टूर्नामेंट होस्ट कर चुकी हैं. उन्होंने 2010 फीफा वर्ल्ड कप, 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स, 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2014 इंडियन सुपर लीग और आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट कवर किए हैं. फैंटेसी खिलाड़ी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, मयंती लैंगर की कुल संपत्ति 2025 में लगभग 83 करोड़ रुपये आंकी जाती है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत खेल एंकरिंग और ब्रॉडकास्टिंग है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स, ईएसपीएन और अन्य प्रमुख मीडिया कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किए हैं. इसके अलावा, ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी अच्छी कमाई होती है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से अधिक अमीर हैं संदीप दीक्षित, जानें किसके पास कितनी संपत्ति

स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर में किसकी कमाई अधिक

स्टुअर्ट बिन्नी का करियर जहां क्रिकेट पर आधारित था, वहीं मयंती लैंगर ने खेल पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाई है. स्टुअर्ट की कुल संपत्ति लगभग 16.9 करोड़ रुपये है, जबकि मयंती की संपत्ति इससे कहीं अधिक लगभग 83 करोड़ रुपये आंकी गई है. संन्यास के बाद स्टुअर्ट बिन्नी की कमाई के स्रोत सीमित हो गए हैं, जबकि मयंती लैंगर अब भी अपने करियर में सक्रिय हैं और लगातार बड़े आयोजनों का हिस्सा बन रही हैं.

इसे भी पढ़ें: Shikhar Dhawan Net Worth: लग्जरी घर, कारें और ब्रांड डील्स के बादशाह हैं शिखर धवन, जानें उनके पास कितना है पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version