Success Story: दुबई की सबसे ऊंची और लग्जरी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा में अगर एक फ्लैट लेना ही करोड़ों का सपना है, तो सोचिए किसी के पास वहां पूरे 22 फ्लैट हों तो? जी हां, एक भारतीय बिजनेसमैन ने ये कर दिखाया है और उन्हें मीडिया में ‘किंग ऑफ बुर्ज खलीफा’ कहा जाता है.
कौन हैं जॉर्ज वी नेरियामपराम्बिल?(George V Nereamparambil)
केरल में जन्मे जॉर्ज वी नेरियामपराम्बिल एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. बचपन से ही आर्थिक तंगी ने उन्हें मजबूर कर दिया था कि वे 11 साल की उम्र में ही अपने पिता के साथ काम करने लगें. लेकिन जॉर्ज का दिमाग हमेशा बिजनेस की तरफ चलता रहा. जॉर्ज ने बचपन में ही एक छोटा सा बिजनेस शुरू किया. कॉटन के बचे हुए बीजों से गोंद निकालकर उसे बेचते थे. यहीं से उनकी बिजनेस माइंडसेट की नींव रखी गई.
1976 में पहुंचे खाड़ी देश, बदली किस्मत
साल 1976 में जॉर्ज बेहतर भविष्य की तलाश में शारजाह (UAE) पहुंच गए. यहां की भीषण गर्मी और एयर कंडीशनिंग की भारी मांग ने उन्हें एक नया आइडिया दिया. उन्होंने एसी इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस का बिजनेस शुरू किया, जो आगे चलकर GEO ग्रुप ऑफ कंपनीज़ बन गई. एक रिश्तेदार ने कभी तंज कसते हुए कहा था कि “तू तो बुर्ज खलीफा के अंदर घुस भी नहीं सकता.” बस, यहीं से जॉर्ज ने ठान लिया कि वो सिर्फ अंदर नहीं जाएंगे, बल्कि अंदर के मालिक बनेंगे. शुरुआत किराए के एक फ्लैट से की और धीरे-धीरे बुर्ज खलीफा में 22 लग्जरी अपार्टमेंट्स के मालिक बन बैठे. यानी कुल 900 फ्लैट्स में से 22 इनके नाम हैं.
बुर्ज खलीफा के अंदर कैसी है लाइफ?
जॉर्ज के फ्लैट्स किसी महल से कम नहीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके घरों में दीवारें, छत और फर्श तक सोने की परत से सजी हुई हैं. आलीशान इंटीरियर और लग्जरी सुविधाओं से भरपूर ये अपार्टमेंट्स किसी राजा के महल से कम नहीं लगते.
नेट वर्थ कितनी है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉर्ज वी नेरियामपराम्बिल की कुल संपत्ति ₹4,800 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है. वे आज दुबई के बड़े बिजनेस टाइकून में से एक माने जाते हैं.
Also Read: कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, डीए बढ़कर हुआ 55%, जनवरी से मिलेगा फायदा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.