Success Story: एडिट करके तूने मेरी इमेज को मीम बना दिया, मेहनत करके तेरे भाई ने Meesho बना दिया

Success Story: मीशो की शुरुआत विदित आत्रे और संजीव बर्नवाल ने 2015 में की थी. सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बिना निवेश के ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने का मौका देने वाली इस कंपनी की वैल्यूएशन आज 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और IPO लाने की तैयारी में है.

By Abhishek Pandey | July 8, 2025 1:14 PM
an image

Success Story: एक ऐसा समय था जब लोग मीशो का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाते थे. पर मीशो (Meesho) ने उसी मजाक को अपनी ताकत बना लिया. जहां अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज कंपनियों का बोलबाला था, वहीं मीशो ने एक छोटे निवेश और बड़ी सोच के साथ बाजार में अपनी जगह बना ली. आज यह कंपनी शेयर बाजार में एंट्री की तैयारी में है और करीब ₹4,250 करोड़ के IPO की योजना बना रही है.

दो दोस्तों का बड़ा सपना

मीशो (Meesho) की शुरुआत साल 2015 में IIT दिल्ली के दो दोस्तों विदित आत्रे और संजीव बर्नवाल ने की थी. उनका विजन थाहर किसी को सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने का मौका देना. उन्होंने देखा कि जहां बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तेजी से बढ़ रहे थे, वहीं छोटे विक्रेताओं को अपने उत्पाद बेचने के लिए कोई आसान मंच नहीं था.

सोशल कॉमर्स का नया युग

मीशो ने परंपरागत ई-कॉमर्स से हटकर सोशल कॉमर्स की अवधारणा पर काम किया. यहां विक्रेता बिना स्टॉक रखे सिर्फ व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर प्रोडक्ट शेयर करके ऑर्डर जुटा सकते थे. इसने खासकर महिलाओं और गृहिणियों को ऑनलाइन व्यवसाय का साधन दिया.

Zero Commission Model, सफलता की कुंजी

मीशो की सबसे बड़ी खासियत रही Zero Commission Model, जिससे विक्रेता बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अपने प्रोडक्ट बेच सकते थे. इससे सामान सस्ते दामों पर ग्राहकों तक पहुंचता है. और आज मीशो के पास 11 लाख से ज्यादा विक्रेता हैं. 700 से अधिक कैटेगिरी में प्रोडक्ट उपलब्ध और 2022 में 10 करोड़ मंथली ऑर्डर का रिकॉर्ड है. अब तक 1.3 करोड़ से अधिक लोग, जिनमें अधिकतर महिलाएं, इससे जुड़कर खुद का बिजनेस शुरू कर चुके हैं.

Facebook से लेकर Unicorn बनने तक

  • 2019 में Facebook ने ₹200 करोड़ का निवेश किया
  • 2021 में मीशो की वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर पहुंची और ये यूनिकॉर्न बन गई
  • वर्तमान में कंपनी की वैल्यूएशन करीब ₹40,000 करोड़ है

Success Story: संस्थापकों की संपत्ति और संघर्ष

विदित आत्रे ने IIT की नौकरी छोड़कर यह जोखिम उठाया. शुरुआती असफलता के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और आज उनकी संपत्ति $2.3 बिलियन (लगभग ₹19,000 करोड़) है. वहीं, सह-संस्थापक संजीव बर्नवाल की संपत्ति $2.1 बिलियन (लगभग ₹17,400 करोड़) है.

IPO की तैयारी

अब मीशो भारतीय शेयर बाजार में एंट्री लेने को तैयार है. यह IPO 2024-25 के अंत तक लॉन्च हो सकता है, जिससे कंपनी ₹4,250 करोड़ तक जुटाने का लक्ष्य रखती है.

Also Read: देश में खाना हुआ सस्ता, जून में टमाटर के भाव गिरने से सब्जियों पर टूट पड़े लोग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1026_post_3579531
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version