Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं और लड़कियों को आर्थिक रुप से समृद्ध बनाने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. इसमें सबसे बेहतरीन योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना भी शामिल है. इस योजना में आप अपनी बेटियों के लिए निवेश कर सकते हैं. हालांकि, इस योजना के तहत खाता केवल 10 साल से कम उम्र की बच्चों का ही खुल सकता है. इसमें कम से कम 250 रुपये से निवेश शुरु कर सकते हैं. इस योजना में पहले अधिकतम दो बेटियों का खाता खोलवाने का प्रावधान था. मगर, अब नए नियमों के तहत यदि एक बेटी के बाद जुड़वां बेटी होती है तो अब दोनों के लिए खाता खोलवा सकते हैं. इस तरह से आप तीन बेटियों को इस योजना में लाभान्वित कर सकते हैं. योजना के तहत माता-पिता को केवल 15 वर्ष के लिए निवेश करना होता है. उसके बाद, अगले छह साल तक इसमें ब्याज की राशि जुड़ती रहती है. योजना की मैच्योरिटी बच्ची के 21 वर्ष का होने पर होता है. हालांकि, बच्ची 18 साल की आयु के बाद खाते को खुद हैंडल कर सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें