सुकन्या समृद्धि योजना, PPF, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट या FD, जानिए आपके लिए क्या है बेहतर

Government Schemes: सुकन्या समृद्धि योजना, PPF,नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट या FD किसमें आपको इंवेस्ट करना चाहिए. इस आर्टिकल में जानिए आपके लिए क्या बेहतर है.

By Shailly Arya | June 16, 2025 11:39 AM
an image

Government Schemes: माता-पिता चाहते हैं कि हमारे बच्चे जब बड़े हों, तो उनके पास शिक्षा, करियर या शादी के लिए पैसों की कोई कमी न हो. लेकिन यह तभी मुमकिन है जब हम आज से एक सिस्टेमैटिक प्लानिंग करें. आजकल मार्केट में कई तरह की सरकारी बचत योजनाएं मौजूद हैं जो न केवल आपके पैसे को सुरक्षित रखती हैं, बल्कि अच्छे रिटर्न भी देती हैं. लेकिन इनमें से सही स्कीम कौन सा है ये जानना बहुत जरूरी है क्योंकि हर स्कीम की अपनी शर्तें और फायदे होते हैं.

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)


अगर आप अपनी बेटी के लिए इंवेस्टमेंट करना चाहते है और उसकी उम्र 10 साल से कम है, तो Sukanya Samriddhi Yojana एक शानदार विकल्प है. यह खास तौर पर बेटियों के लिए बनाई गई सरकारी योजना है. इसमें फिलहाल 8.2% ब्याज मिल रहा है, जो बाकी सेविंग स्कीम्स से काफी ज्यादा है. हर साल आप इसमें ₹250 से ₹1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं. अकाउंट तब मैच्योर होता है जब आपकी बेटी 21 साल की होती है या फिर उसकी 18 साल की उम्र में शादी हो जाती है. इसमें चक्रवृद्धि ब्याज भी ब्याज मिलता है. इसके साथ ही, इस पर धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. कुल मिलाकर, अगर आपकी बेटी है तो ये स्कीम उसका भविष्य सुरक्षित करने का सबसे स्मार्ट तरीका है.

Public Provident Fund (PPF)


अब बात करते हैं PPF की यानी Public Provident Fund. यह एक बेहद भरोसेमंद सरकारी योजना है, जो हर किसी के लिए उपलब्ध है बेटा हो या बेटी. इसमें फिलहाल 7.1% का ब्याज मिल रहा है और सबसे अच्छी बात यह है कि इस पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री होता है. इसमें भी हर साल ₹1.5 लाख तक निवेश किया जा सकता है और आपको धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. PPF का लॉक-इन पीरियड 15 साल का होता है यानी यह बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए एक शानदार लॉन्ग टर्म प्लान बन सकता है.

National Savings Certificate (NSC)


अगर आप एक थोड़ा शॉर्ट टर्म और सेफ ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो NSC यानी National Savings Certificate भी बेहतर हो सकता है. इसकी मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है और इसमें मिलने वाला ब्याज समय-समय पर तय होता है. इस वक्त ब्याज दर भी काफी कॉम्पिटिटिव है. इसमें जो ब्याज मिलता है, वह फिर से स्कीम में जुड़ता है यानी पैसा बढ़ता रहता है. NSC में भी धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. यह उन माता-पिता के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो थोड़े कम समय में बिना जोखिम के पैसे सेव करना चाहते हैं.

Fixed Deposit (FD)


अब बात करते हैं सबसे पारंपरिक लेकिन लोकप्रिय ऑप्शन की Fixed Deposit यानी FD. FD में आप एक तय समय के लिए पैसा जमा करते हैं और उस पर एक निश्चित ब्याज मिलती है. इसमें रिस्क ना के बराबर होता है, और पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. हां, FD का रिटर्न थोड़ा कम हो सकता है और इस पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. लेकिन अगर आप एक सिंपल और सेफ तरीका चाहते हैं जिसमें पैसा डूबने का डर बिल्कुल न हो, तो FD एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

कौन-सी स्कीम आपके लिए सही है?


अगर आपकी बेटी है और आप शादी या शिक्षा के लिए लॉन्ग टर्म प्लानिंग करना चाहते हैं, तो सुकन्या योजना बेस्ट है.
बेटा हो या बेटी अगर आप टैक्स फ्री, लॉन्ग टर्म सेविंग चाहते हैं तो PPF चुनिए.
अगर आपको 5 साल में सुरक्षित रिटर्न चाहिए, तो NSC पर विचार करें.
अगर आप बिना किसी रिस्क के बैंक में पैसा जमा करके सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं, तो FD आपके लिए है.

Also Read: SIP Explained: छोटी बचत, बड़ा धमाका, एसआईपी से करें अपने सपनों की शुरुआत!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version