कई योजनाओं की तुलना में ज्यादा मिलता है पैसा
सुकन्या समृद्धि योजना में अन्य योजनाओं की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है. इसमें बहुत कम पैसा लगाकर मोटी रकम मिलती है. अगर अन्य छोटी बचत योजनाओं से तुलना करेंगे तो सुकन्या समृद्धि योजना में जमा राशि पर इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मिलने वाला ब्याज पर भी टैक्स नहीं लगता.
सुकन्या समृद्धि योजना में कितना मिलता है ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना एक बचत योजना है. इसके तहत जो खाता खोला जाता है, उसमें फिलहाल 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. बेटियों के लिए इस खास योजना की सबसे बड़ी खासियत है कि बेटी की उम्र 18 साल हो जाने पर उच्च शिक्षा के लिए 50 फीसदी तक पैसे निकाला भी जा सकता है.
कितने रुपये से खोल सकते हैं खाता
केन्द्र सरकार की ओर से बेटियों के लिए चलाया जाने वाला सुकन्या समृद्धि योजना बेहद खास योजना है. 10 साल तक की बेटियों के लिए इस योजना में निवेश कर सकते हैं. सबसे खास बात की जब बेटी की उम्र 18 साल हो जाए तो आप खाते में से राशि निकाल भी सकते हैं. आप 250 रुपये देकर बिटिया के लिए इस योजना में खाता खुलवा सकते हैं. यानी अगर आप हर दिन एक रुपये बचाते हैं तो एक साल के अंदर आप इस स्कीम में खाता खोलने के लिए पैसे जुटा सकते हैं.
ऐसे खुलवाएं खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत किसी भी पोस्ट ऑफिस या कॉमर्शियल बैंक की शाखा में खाता खोला जा सकता है. इस योजना के तहत उन्ही बच्चियों का खाता खुल सकता है जिनकी उम्र 10 साल से कम हो. खाते के लिए आवश्यक बातें. न्यूनतम 250 रुपये से खुल सकता है खाता. एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये हो सकते हैं जमा. योजना का अकाउंट बिटिया के 21 साल होने तक चलाया जा सकता है. 21 साल की उम्र से पहले अगर बिटिया की शादी कर रहे हैं, तो इस अकाउंट को बंद करना होगा.
Also Read: PM Kisan Yojana: लेना चाहते हैं PM किसान योजना का लाभ, आज ही कर लें यह काम नहीं तो अटक सकता है पैसा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.