आने वाला है गर्मी का मौसम, अगले महीने से बढ़ जाएंगे AC और कूलर के दाम, अभी खरीदने का है अच्छा मौका

अगर आप एसी या कूलर खरीदने का प्लान बना रहे तो जल्द बना लें नहीं तो अगले माह से तीन से चार हजार रुपये अतिरिक्त कीमत चुकना पड़ेगा. क्योंकि कंपनियों ने एसी और कूलर की कीमत बढ़ने के संकेत दे चुके हैं.

By SumitKumar Verma | March 12, 2020 12:39 PM
an image

अगर आप एसी या कूलर खरीदने का प्लान बना रहे तो जल्द बना लें नहीं तो अगले माह से तीन से चार हजार रुपये अतिरिक्त कीमत चुकना पड़ेगा. क्योंकि कंपनियों ने एसी और कूलर की कीमत बढ़ने के संकेत दे चुके हैं.

नयी कीमत नये वित्तीय वर्ष से लागू हो जायेगा. पटना शहर की बात करें तो यहां हर साल एयर कंडीशनर का करीब 40 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. कूलर की इस साल नयी डिजाइन और तकनीक भी लोगों को लुभा रही है. जिससे एसी और कूलर की मांग में उछाल नजर आ रहा है.

तीन से चार हजार रुपये देना होगा अतिरिक्त

दुकानदारों के अनुसार इस साल गर्मी के मौसम में पिछले साल की तुलना में दस करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है. शोरूम के प्रबंधकों की मानें तो इस सीजन कूलर से अधिक एसी की डिमांड है. इसकी मुख्य वजह ग्राहकों को बिना ब्याज पर आसानी से फाइनेंस पर एसी उपलब्ध होना है. यहीं वजह है कि लोग कूलर की बजाए एसी खरीद रहे हैं. ग्राहकों की इस भीड़ में वैवाहिक कार्यक्रमों में उपहार देने के अलावा वे ग्राहक भी शामिल हैं जो गर्मी से बचने अपने घर के लिये एसी ,कूलर और पंखें खरीद रहे हैं.

मार्केट में ब्रांडेड थ्री स्टार एसी की कीमत 33 हजार से 42 हजार रुपये है. जबकि फाइव स्टार एसी की कीमत 40 हजार से 60 हजार रुपये के रेंज में उपलब्ध है. फाइव स्टार एसी पर कंप्रेशर का दस साल की वारंटी और पांच साल की पूरी वारंटी है. वहीं कूलर की बात है तो बाजार में लोकल मेड व विभिन्न कंपनियों के कूलर मौजूद हैं.

कोई लोहे की बॉडी में है तो फाइवर व प्लास्टिक की बाॅडी में. ब्रांडेड कंपनियों की कूलर आठ से दस हजार रुपये (40 लीटर टैंक) में उपलब्ध हैं. जबकि 100 से 150 लीटर टैंक वाला कूलर की कीमत 10 हजार से 16 हजार रुपये में उपलब्ध हैं. दस हजार से ऊपर वाले कूलर रिमोट से कंट्रोल करने वाला है. वहीं टेबुल फैन, स्टैंड फैन, केबिन फैन की कीमत अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग है. सीलिंग फैन 1100- 4000 हजार रुपये, टेबुल फैन 900- 3000 रुपये, स्टैंड फैन 1200 से लेकर 5000 रुपये में उपलब्ध हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version