CBI Case: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक लिमिटेड और उसके संस्थापक आरके अरोड़ा के खिलाफ गंभीर धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. यह मामला आईडीबीआई बैंक से लिए गए 126.07 करोड़ रुपये के कर्ज के कथित दुरुपयोग से जुड़ा है.
धोखाधड़ी का पूरा मामला
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीबीआई बैंक की शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि सुपरटेक लिमिटेड और उसके निदेशकों ने जानबूझकर झूठे दस्तावेज पेश कर बैंक से कर्ज सुविधा हासिल की. इसके बाद कर्ज की राशि का दुरुपयोग किया गया और निर्धारित समयसीमा में चुकौती न होने पर खाता डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया.
किन-किन पर दर्ज हुआ मामला
रिपोर्ट में कहा गया है कि सीबीआई की प्राथमिकी में सुपरटेक के प्रवर्तक आरके अरोड़ा के अलावा कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक संगीता अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, पारुल अरोड़ा, विकास कंसल, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार शर्मा और अनिल कुमार जैन को भी नामजद किया गया है. सभी पर बैंक को धोखा देने और ऋण का गलत इस्तेमाल करने का आरोप है.
सीबीआई की छापेमारी
सीबीआई ने शनिवार को नोएडा और गाजियाबाद में पांच स्थानों पर समन्वित छापेमारी की. ये छापे आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों पर मारे गए. इस दौरान एजेंसी को 28.5 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया विमानों की उड़ानों में होगी देर, कंपनी ने बताई ये वजह
बैंक को हुआ भारी नुकसान
सीबीआई के मुताबिक, आरोपी पक्ष ने फर्जी दस्तावेजों और मनगढ़ंत दावों के आधार पर कर्ज लिया, लेकिन उसका वास्तविक उद्देश्य ऋण का दुरुपयोग करना था. जब यह कर्ज लंबे समय तक नहीं चुकाया गया, तब इसे जानबूझकर की गई डिफॉल्ट की श्रेणी में लाकर “फ्रॉड” घोषित किया गया. इससे आईडीबीआई बैंक को 126.07 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
इसे भी पढ़ें: PAN Card धारकों के लिए चेतावनी! अगर आपने किया ये काम तो देना पड़ेगा 10,000 का जुर्माना
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड