नहीं रहे भारत के ऑटो इंडस्ट्री को दिशा देने वाले ओसामु सुजुकी, 94 वर्ष की उम्र में निधन

Osamu Suzuki: ओसामु सुजुकी का जन्म 30 जनवरी 1930 को हुआ था. उन्होंने चुओ यूनिवर्सिटी के कानून में स्नातक की उपाधि हासिल की और अप्रैल 1958 में तत्कालीन सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड में शामिल हो गए. नवंबर 1963 में उन्हें निदेशक नियुक्त किया गया और दिसंबर 1967 में वे निदेशक एवं प्रबंध निदेशक बन गए.

By KumarVishwat Sen | December 27, 2024 6:36 PM
an image

Table of Contents

Osamu Suzuki: भारत में ऑटो इंडस्ट्री नई दिशा देने वाले ओसामु सुजुकी का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, 25 दिसंबर को ‘लिम्फोमा’ के कारण उनका निधन हो गया. सुजुकी को 1981 में मारुति उद्योग लिमिटेड के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाने के लिए तत्कालीन भारत सरकार के साथ साझेदारी करने का जोखिम उठाने के लिए पहचाना जाता है. उस समय भारत लाइसेंस व्यवस्था के तहत एक बंद अर्थव्यवस्था थी. इसलिए सुजुकी को देश में ऑटो इंडस्ट्री को बढ़ावा और नई दिशा देने वाले शख्स के तौर पर पहचाना जाता है.

मारुति सुजुकी इंडिया के मानद चेयरमैन थे ओसामु सुजुकी

सरकार के 2007 में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के साथ मिलकर कंपनी से बाहर निकलने का फैसला करने पर मारुति उद्योग लिमिटेड मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड बन गई. ओसामु सुजुकी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के निदेशक और मानद चेयरमैन थे.

ओसामु सुजुकी के बिना भारत का महाशक्ति नहीं बनता ऑटो इंडस्ट्री: आरसी भार्गव

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आरसी भार्गव ने सुजुकी के निधन पर कहा, ‘‘उनकी दूरदर्शिता हमारे लिए प्रेरणादायी है. उनमें ऐसा जोखिम उठाने की उनकी इच्छा थी, जिसे कोई और उठाने को तैयार नहीं था. भारत के प्रति ओसामु सुजुकी के गहरे और अडिग लगाव के साथ एक शिक्षक के रूप में उनकी अपार क्षमताओं के बिना मेरा मानना ​​है कि भारत का ऑटो इंडस्ट्री वह महाशक्ति नहीं बन पाता, जो वह बन गया है.’’

ओसामु सुजुकी का भारत के प्रधानमंत्रियों के साथ गहरे संबंध रहे

भारत के साथ सुजुकी के संबंधों को याद करते हुए आरसी भार्गव ने कहा, ‘‘ओसामु सुजुकी ने कई प्रधानमंत्रियों का विश्वास जीता और उसका लाभ उठाया. वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके करीबी संबंध थे. देश में उनके असंख्य प्रशंसक और लाभार्थी उन्हें याद रखेंगे.’’

ओसामु सुजुकी ने भारत-जापान के संबंधों को किया मजबूत: श्रद्धा सूरी मारवाह

ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) की चेयरपर्सन श्रद्धा सूरी मारवाह ने शोक संदेश में कहा, ‘‘मारुति सुजुकी के जरिये भारत में उनके असाधारण योगदान ने न केवल ऑटो इंडस्ट्री में क्रांति ला दी, बल्कि भारत और जापान के बीच संबंधों को भी मजबूत किया. एक ऐसी साझेदारी को बढ़ावा दिया, जिसने ग्लोबल ऑटो इंडस्ट्री के लिए मानक स्थापित किए और एक मजबूत सप्लाई चेन का निर्माण किया, जिसने अनगिनत व्यवसायों को सशक्त बनाया.’’

इसे भी पढ़ें: 1991 के बजट में मनमोहन सिंह देनी पड़ी थी अग्नि परीक्षा, ऐतिहासिक सुधारों ने बचाई भारत की साख

1930 में जन्मे थे ओसामु सुजुकी

ओसामु सुजुकी का जन्म 30 जनवरी 1930 को हुआ था. उन्होंने चुओ यूनिवर्सिटी के कानून में स्नातक की उपाधि हासिल की और अप्रैल 1958 में तत्कालीन सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड में शामिल हो गए. नवंबर 1963 में उन्हें निदेशक नियुक्त किया गया और दिसंबर 1967 में वे निदेशक एवं प्रबंध निदेशक बन गए.

इसे भी पढ़ें: ऐसी थी मनमोहन सिंह की विदेश नीति, पाक-चीन और अमेरिका की चुनौती के बीच लिखी सफलता की इबारत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version