Tata-Bisleri Deal : टाटा ग्रुप अब बोतलबंद पीने का पानी बेचने वाले सबसे बड़े ब्रांड बिसलेरी इंटरनेशनल में हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बातचीत फाइनल स्टेज में है और सौदा 7000 करोड़ रुपये में लगभग तय हो चुका है.
इससे पहले टाटा ग्रुप ने भारत की सबसे बड़ी पैकेज्ड वाटर कंपनी बिसलेरी जिसका स्वामित्व रमेश चौहान के पास है, उन्हें बिसलेरी इंटरनेशनल में हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रस्ताव रखा था. बताया जा रहा है कि मिनरल वाटर लीडिंग ब्रांड बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान अपनी बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य की वजह से यह डील करने पर विचार कर रहे हैं.
Also Read: Tata-Bisleri Deal: 30 साल पुरानी बिसलेरी कंपनी टाटा को क्यों बेच रहे हैं रमेश चौहान?
टाटा को पूरी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे चौहान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले बोतलबंद पानी ब्रांड बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी कंपनी पैकेज्ड पानी की दिग्गज टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ हिस्सेदारी बेचने के लिए बातचीत आगे बढ़ा रही है.
लेकिन, अभी तक किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किये गए हैं, क्योंकि बातचीत अब भी चल रही है. अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. चौहान ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि परिवार कंपनी में पूरी हिस्सेदारी बेचने के बारे में नहीं सोच रहा है. लेकिन हिस्सेदारी के एक हिस्से की बिक्री के लिए टाटा के साथ बातचीत जारी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड