Tata Coffee merger with Tata Consumer Products: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) और टीसीपीएल बेवरेजेज एंड फूड्स का मर्जर होने वाला है. ये मर्जर एक जनवरी से प्रभावी होने वाला है. इस मर्जर के बाद, टाटा कॉफी लिमिडेट का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा कॉफी ने कहा है कि क्लॉज 13.1 और क्लॉज 20.1 के अनुरूप डीमर्जर और अमलागेशन के अनुसार TCPL के इक्विटी शेयर, टाटा कॉफी के किन शेयरधारकों को अलॉट किए जाएंगे. इसके लिए कंपनी ने 15 जनवरी, 2024 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया है. साल 2022 में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा कॉफी और TCPL बेवरेजेस एंड फूड्स के शेयरधारकों का एक मतदान हुआ था. इसमें तीनों कंपनियों के रीऑर्गेनाइजेशन प्लान को मंजूरी मिल गयी थी. कंपनी ने अपनी बीएसई फाइलिंग में कहा है कि टीसीएल के निदेशक मंडल, टीसीपीएल के बोर्ड की योजना कार्यान्वयन समिति और टीबीएफएल के निदेशक मंडल ने स्वीकार किया है कि योजना के खंड 29 के तहत शर्तों में रजिस्ट्रार के पास आदेश की प्रमाणित प्रतियां दाखिल करना शामिल है. फॉर्म INC-28 वाली कंपनियां विधिवत रूप से पूरी की जाती हैं. तदनुसार, योजना के संदर्भ में, योजना की नियुक्ति तिथि और प्रभावी तिथि 01 जनवरी, 2024 है.
संबंधित खबर
और खबरें