शुरुआती चरण में है बातचीत
सूत्रों के अनुसार, टाटा ग्रुप और इंडियामार्ट के बीच बातचीत अभी शुरुआती चरण में है. इस बारे में टाटा के प्रतिनिधि ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जबकि बिगबास्केट के एक संस्थापक ने भी कोई टिप्प्णी नहीं की. ब्लूमबर्ग के एक सवाल के जवाब में इंडियामार्ट के फाउंडर और सीईओ दिनेश अग्रवाल ने मीडिया में चल रही खबरों को खंडन करते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है कि निवेश या अधिग्रहण को लेकर इंडियामार्ट की टाटा ग्रुप के साथ कोई बात चल रही है.
ऑनलाइन मार्केटिंग में होड़ है तेज
टाटा समूह ऐसे समय में ई-कॉमर्स बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रहा है, जब देश के ऑनलाइन शॉपिंग मार्केट में होड़ लगी हुई है. अभी इसमें अमेजन और फ्लिपकार्ट का दबदबा है, जबकि मुकेश अंबानी की कंपनी जियोमार्ट भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए पूरा जोर लगा रही है. टाटा भी अधिग्रहण के जरिए इसमें अपने लिए जगह बनाने की तैयारी में है. इस सेक्टर में दिग्गज कंपनियों की बढ़ती होड़ की वजह देश में ऑनलाइन शॉपिंग का बढ़ता क्रेज बताया जा रहा है.
डिजिटल ऐप पर ध्यान होगा केंद्रित
सूत्रों के अनुसार, टाटा समूह अधिग्रहण के अलावा अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए निवेशक जुटाना चाहता है. टाटा का डिजिटल प्लेटफॉर्म एक ई-कॉमर्स ऐप पर केंद्रित होगा. अभी का सारा ऑनलाइन कारोबार इसके अधीन होगा. इनमें तनिष्क ज्वेलरी स्टोर्स, टाइटन वॉच शोरूम, स्टार बाजार सुपरमार्केट्स, ताज होटल्स की चेन और स्टारबक्स कॉर्प के साथ वाला संयुक्त उपक्रम भी शामिल है.
Also Read: कमजोर ग्लोबल ट्रेंड से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट से निवेशकों को लगी 3.3 लाख करोड़ रुपये की चोट
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.