Tata Market Cap: निवेशकों की पहली पसंद क्यों बनी टाटा, इन दस कंपनियों के मार्केट कैप देख समझ जाएंगे आप
Tata Top 10 Market Cap: पिछला हफ्ता टाटा ग्रुप के लिए शेयर बाजार में काफी खास रहा. बाजार में करीब दो दशकों के इंतजार के बाद, टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ बाजार में आया है. इसे लेकर निवेशकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.
By Madhuresh Narayan | November 27, 2023 1:42 PM
Tata Top 10 Market Cap: पिछला हफ्ता टाटा ग्रुप के लिए शेयर बाजार में काफी खास रहा. बाजार में करीब दो दशकों के इंतजार के बाद, टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ बाजार में आया है. इसे लेकर निवेशकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 3,042.5 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 4,50,29,207 शेयरों की पेशकश पर कुल 3,12,64,91,040 शेयरों की बोलियां लगाई गई हैं. पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 203.41 गुना अभिदान मिला है जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 62.11 गुना बोलियां मिली हैं. इस बीच, टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाइटन (Titan) ने नया माइलस्टोन छू लिया. ये टाटा की चौथी कंपनी है जिसने तीन लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैट लेवल को पार किया है. हालांकि, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 16,484.03 करोड़ रुपये घटकर 12,65,153.60 करोड़ रुपये हो गया. इससे पहले के सप्ताह में कंपनी के मार्केट कैप में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली थी. टीसीएस का मार्केट कैप 62,148.99 करोड़ रुपये बढ़कर 12,81,637.63 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह टीसीएस के मूल्यांकन में सर्वाधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.
टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप
मार्केट कैपिटल के लिहाज से देखा जाए तो टाटा ग्रुप की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 12,65,153.60 करोड़ रुपये का है. वहीं, ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) मार्केट की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल है. इस लिहाज से टाइटन 17वें स्थान पर है. टाटा डॉट कॉम के अनुसार, टीसीएस के शेयर की कीमत NSE पर 3457.1 रुपये, जबकि, BSE पर 3457.6 है. कंपनी का मार्केट कैप 1265153.6 करोड़ रुपये है. वहीं, ग्रुप में दूसरे स्थान पर टाटा स्टील के शेयर हैं. BSE और NSE पर कंपनी के शेयर 125.95 पर के हैं. कंपनी का मार्केट कैप 153869.1 करोड़ रुपये का है. वहीं, टाटा मोटर्स के शेयर NSE और BSE पर लगभग 673 रुपये के हैं. कंपनी का मार्केट कैप 247083.64 रुपये का है.
टाटा की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप टाटा.कॉम के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से बढ़ा है. कंपनियों में निवेशकों का भरोसा है. इसका असर, टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ में भी देखने को मिला.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 3,042.5 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 4,50,29,207 शेयरों की पेशकश पर कुल 3,12,64,91,040 शेयरों की बोलियां लगाई गई हैं. पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 203.41 गुना अभिदान मिला है जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 62.11 गुना बोलियां मिली हैं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 16.50 गुना अभिदान मिला है. बुधवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का निर्गम खुलने के चंद मिनटों में ही इसे पूरा अभिदान मिल गया था. इसके लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था. यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश पर आधारित है. इस दौरान 6.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है. निर्गम खुलने से पहले कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए थे. टाटा टेक्नोलॉजीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) काफी बढ़ गया है. पिछली बार सुना गया था, टाटा टेक अनौपचारिक बाजार में 415-420 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर चल रही थी, जो निवेशकों के लिए 80 प्रतिशत से अधिक की लिस्टिंग पॉप का सुझाव देता है. हालांकि, बोली अवधि के दौरान यह लगभग 380-390 रुपये प्रति शेयर था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.