Tata Steel Share Price: गिरते बाजार में भी मजबूत बना रहा टाटा स्टील का शेयर, निवेशकों को मुनाफा ही मुनाफा

Tata Steel Share Price: टाटा स्टील कंपनी का शेयर सोमवार को 1.13% की बढ़त के साथ 159.35 रुपये पर बंद हुआ, वहीं आज के सेशन के दौरान, निफ्टी 50 और निफ्टी 100 का इंटीग्रल पार्ट, टाटा स्टील के शेयर की कीमत में वृद्धि देखी गई. शेयर का 160.78 रुपये पर पहुंचना 2.04% की वृद्धि दर्शाता है, जो मौजूदा बाजार परिवेश में इसकि सकरतात्मकता को दर्शाता है.

By Sakshi Sinha | May 20, 2025 7:43 PM
an image

Tata Steel Share Price: जब देश के शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल छाया रहा, ऐसे समय में टाटा स्टील ने निवेशकों को राहत दी. सोमवार को कंपनी का शेयर 1.13% की बढ़त के साथ 157.25 रुपये पर बंद हुआ, जो बाजार के ओवरऑल कमजोर प्रदर्शन के बीच मजबूत बना रहा. मंगलवार को भी टाटा स्टील का शेयर 1.28% की बढ़त के साथ 159.59 रुपये पर बंद हुआ. गिरावट के इस दौर में जहां अधिकांश कंपनियों के शेयर दबाव में नजर आए, वहीं टाटा स्टील ने निवेशकों का भरोसा जीतते हुए बढ़त दर्ज की है.

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट

मुनाफावसूली की वजह से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार 20 मई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 872.98 अंक या 1.06% की बड़ी गिरावट के साथ 81,186.44 बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 261.55 अंक या 1.05% टूटकर 24,683.90 अंक पर पहुंच गया.

टाटा स्टील में मजबूती के कारण

हाल ही में कंपनी ने अपने कर्ज को कम करने और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजनाएं पेश की हैं, जिससे निवेशकों में सकारात्मक भावना आई है. इसके अलावा एशिया बाजारों में स्टील की मांग में संभावित सुधार की उम्मीद के कारण निवेशकों का भरोसा बना रहा, जिससे टाटा स्टील के शेयर में मजबूती बनी रही.

Also Read: Vodafone-Idea Shares: वोडाफोन-आइडिया को मिला बड़ा झटका, याचिका खारिज होने के बाद शेयरों में आई गिरावट

एनालिस्ट्स की राय

मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि टाटा स्टील जैसी मजबूत कंपनियों में गिरते बाजार के दौरान निवेश करना सुरक्षित रणनीति हो सकती है. कंपनी की वैश्विक मौजूदगी और भविष्य की विकास योजनाएं इसे अन्य स्टील कंपनियों की तुलना में बेहतर स्थिति में रखती हैं.

Also Read: Starlink: बांग्लादेश पहुंची एलन मस्क की स्टारलिंक, सैटेलाइट से मुहैया कराएगी हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version