Tata Group की स्टील कंपनी टाटा स्टील के लिए हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने 5,150 करोड़ रुपये का ग्रांट देने का ऐलान किया था. कंपनी को ये पैसा कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए दिया जाना है. अब, टाटा स्टील अपने परिचालन को कॉर्बन-मुक्त (Decarbonization) करने की योजना के लिए नीदरलैंड सरकार से वित्तीय सहायता चाहती है. समझा जा रहा है कि वहां की सरकार की तरफ से अगर टाटा स्टील को वित्तिय मदद मिलती है तो इससे कंपनी को बड़ी मदद के रुप में देखा जाएगा. टाटा स्टील ने अक्टूबर, 2021 में टाटा स्टील-यूके और टाटा स्टील-नीदरलैंड को टाटा स्टील-यूरोप से दो स्वतंत्र कंपनियों के रूप में अलग करके बनाया था. टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा कि नीदरलैंड में हम जल्द ही नियामकीय और वित्तीय सहायता के लिए वहां की सरकार को एक विस्तृत ‘डीकार्बोनाइजेशन’ प्रस्ताव देंगे. टाटा स्टील-नीदरलैंड उत्सर्जन और स्वास्थ्य मानकों को लेते हुए अपने परिचालन को कॉर्बन-मुक्त करने के तौर तरीकों पर गहनता से काम कर रही है. टाटा स्टील ने बयान में कहा कि दोनों पक्ष इस परियोजना की विस्तृत शर्तों पर चर्चा करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें