मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, मौजूदा समय में टाटा टेक्नोलॉजीज में टाटा मोटर्स की कुल 74.69 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसके अलावा, अल्फा टीसी होल्डिंग्स, टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड की क्रमश: 7.26 फीसदी और 3.63 फीसदी हिस्सेदारी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ इसके मौजूदा शेयरधारकों जैसे टाटा मोटर्स, अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-I के द्वारा निकाला जा रहा ऑफर फॉर सेल है.
कितनी सकती है इश्यू प्राइस
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ वैल्यूएशन के सवाल के जवाब को लेकर बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी ने 3983 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया है. इसमें से कंपनी का शुद्ध लाभ करीब 513 करोड़ रुपये रहा है. अब अगर टाटा टेक्नोलॉजीज की तुलना सिएंट से करें, तो टाटा टेक्नोलॉजीज की आमदनी पर शेयरों की कीमत 12.65 रुपये है. वहीं, सिएंट की आमदनी पर शेयरों की कीमत 46.52 रुपये प्रति शेयर है.
कंपनी के आईपीओ का जीएमपी
प्राइमरी मार्केट पर नजर रखने वालों का कहना है कि टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 850 रुपये के आसपास के लेवल पर चल रहे हैं. अगर टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 268 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर आते हैं, जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा है तो इसका जीएमपी 582 रुपये प्रति शेयर (850 रुपये-268 रुपये = 582 रुपये) पर आएगा.
Also Read: IPO News : इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस का आईपीओ जल्द होगा लॉन्च, सेबी से मिली हरी झंडी
निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रिटर्न
ग्रे मार्केट से इस प्रकार का संकेत मिल रहा है कि आने वाला टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि आज का जीएमपी टाटा टेक्नोलॉजीज के संभावित आईपीओ प्राइस से 200 फीसदी से अधिक है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.