Fact Check: बदल गए तत्काल टिकट बुकिंग के नियम? जानिए रेलवे ने क्या कहा

Fact Check: सोशल मीडिया पर Tatkal टिकट बुकिंग टाइमिंग में बदलाव की अफवाह फैल रही है. IRCTC ने 11 अप्रैल 2025 को ट्वीट कर स्पष्ट किया कि AC, Non-AC और एजेंट बुकिंग टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वायरल दावा पूरी तरह फर्जी है.

By Abhishek Pandey | April 12, 2025 11:30 AM
an image

Tatkal Ticket Booking Time Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने Tatkal और Premium Tatkal टिकट बुकिंग के समय में बदलाव कर दिया है और ये नया नियम 15 अप्रैल 2025 से लागू होने वाला है.परंतु, IRCTC ने इस दावे को फर्जी करार देते हुए साफ किया है कि Tatkal टिकट बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

IRCTC ने ट्वीट कर किया स्पष्टीकरण

11 अप्रैल 2025 को IRCTC ने अपने आधिकारिक ट्विटर (अब एक्स) हैंडल @IRCTCofficial से एक ट्वीट कर जानकारी दी

सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिनमें Tatkal और Premium Tatkal टिकटों की बुकिंग टाइमिंग में बदलाव का दावा किया जा रहा है.
लेकिन Tatkal या Premium Tatkal बुकिंग टाइमिंग (AC और Non-AC क्लास) में फिलहाल किसी भी तरह का कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है
.”

इस आधिकारिक बयान में IRCTC ने यह भी साफ़ किया कि एजेंट बुकिंग के समय में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वर्तमान Tatkal टिकट बुकिंग टाइमिंग (जैसा पहले था, वैसा ही है

क्लासबुकिंग समय
AC क्लास (2A/3A/CC/EC/3E)सुबह 10:00 बजे (यात्रा की तारीख से एक दिन पहले)
Non-AC क्लास (SL/FC/2S)सुबह 11:00 बजे (यात्रा की तारीख से एक दिन पहले)

वायरल संदेश में क्या दावा किया गया था?

  • AC क्लास की Tatkal बुकिंग का समय सुबह 10 बजे से बदलकर 11 बजे कर दिया गया है.
  • Non-AC की बुकिंग सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे कर दी गई है.
  • Premium Tatkal की बुकिंग सुबह 10:30 बजे शुरू होगी.
  • एजेंट बुकिंग को सुबह 10 से 12 बजे तक प्रतिबंधित कर दिया गया है.

इन सभी दावों को IRCTC ने खारिज कर दिया है.

Also Read: 93 रन की ‘भड़ास’, राहुल ने बेंगलुरु में दिखाई अपनी असली ताकत, नेटवर्थ सुनकर चौंक जाओगे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version