Stocks To Watch: TCS, Infosys, Bank of India समेत इन शेयरों में आज दिखेगी तेजी

Stocks To Watch: अभी कुछ देर में मार्केट खलने वाला है ऐसे में निवेशकों की नजर इस पर टिकी है कि आज किन किन शेयर में तेजी देखने को मिलेगी. इस आर्टिकल में जानिए TCS, Infosys, Bank of India समेत किन किन शेयरों में दिख सकती है तेजी.

By Shailly Arya | June 23, 2025 9:34 AM
an image

Stocks To Watch: आज मार्केट खुलने पर आईटी समेत इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर आइयें जानते है.

आईटी शेयर

आज सोमवार को TCS, Infosys जैसे भारतीय आईटी स्टॉक्स पर फोकस होगा. ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी Accenture ने शुक्रवार को नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी ने 2025 में 6-7% आय ग्रोथ का गाइडेंस दिया है, जो पहले 5-7% थी. इसके साथ ही फॉरेन एक्सचेंज का असर 0.2% पॉजिटिव रहेगा. नई बुकिंग 6% घटी, लेकिन जेनेरेटिव एआई बुकिंग 1.5 बिलियन डॉलर रही और अमेरिका में एक्सेंचर का शेयर 7% गिरा.

TCS

TCS ने यूरोप में सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल इनोवेशन शुरू किया है. इसके साथ ही जर्मनी के म्यूनिख और विलिंगेन-श्वेनिंगेन में दो नए ऑटोमोटिव डिलीवरी सेंटर खोले. रोमानिया में एक इंजीनियरिंग सेंटर भी शुरू किया, अब इन चीजों का असर आज के शेयर में देखने को मिल सकता है.

Bank of India


आज 26 जून को बैंक ऑफ इंडिया का बोर्ड लंबी अवधि के इन्फ्रा बॉन्ड्स के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगा. इसके शेयर में आज तेजी की उम्मीद की जा रही है.

Biocon

Biocon क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 4,500 करोड़ रुपये (523 मिलियन डॉलर) जुटाने की कोशिश कर रही है.

BEL

BEL को 5 जून से 585 करोड़ रुपये के नए डिफेंस ऑर्डर मिले है, जिसमें मिसाइल फायर कंट्रोल सिस्टम, संचार उपकरण, जैमर और स्पेयर पार्ट्स शामिल हैं. इसके शेयर भी पॉजिटिव रह सकती है.

Waaree Renewables

Waaree Renewables कंपनी के सोलर EPC ऑर्डर में 246.92 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. प्रोजेक्ट की कुल कीमत 1,480.40 करोड़ रुपये है और यह 2,012.47 मेगावाट का ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट है.

Sai Life Sciences Block Deal

रिपोर्टस के मुताबिक, TPG Asia ने कंपनी में 10% हिस्सेदारी 1,505 करोड़ रुपये में बेची. शेयर 722 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बिक गए है. आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, एक्सिस म्युचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया एमएफ खरीदारों में शामिल है.

Bandhan Bank

RBI ने अरुण कुमार सिंह का बंधन बैंक में अतिरिक्त निदेशक के रूप में कार्यकाल 24 जून से एक साल के लिए बढ़ाया. इसके शेयर में भी तेजी की उम्मीद है आज.

स्मॉल फाइनेंस बैंक

RBI ने शुक्रवार को स्मॉल फाइनेंस बैंकों के लिए उधार नियमों में ढील दी. कृषि, छोटे उद्यम के लिए अनिवार्य उधार की आवश्यकता 15% कम कर दी गई है.

Also Read: अंबानी देने जा रहे है Coca-Cola और PepsiCo जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version