India’s Costliest Apartment : भारत के सबसे महंगे अपार्टमेंट का सौदा आज मुंबई में हुआ. इस अपार्टमेंट की डील 240 करोड़ रुपए में की गयी. बता दें यह अपार्टमेंट वर्ली लक्ज़री टावर में मौजूद है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस अपार्टमेंट को उद्योगपति और वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन बीके गोयनका ने खरीदा है. जब से यह डील हुई है तबसे ही इसने काफी चर्चा बटोरा है. लोग सोच रहे हैं कि आखिर इस अपार्टमेंट में ऐसा क्या है जिसके लिए इसकी इतनी कीमत रखी गयी है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक यह अपार्टमेंट टावर के 63वें, 64वें और 65वें फ्लोर पर मौजूद है. चलिए इस अपार्टमेंट से जुड़ी कुछ अन्य बातों को विस्तार से जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें