बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्च की इएमआइ लौटाने का दिया विकल्प

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि वह खुदरा कर्ज ग्राहकों को उनकी मार्च महीने में कटी किस्त वापस करने की पेशकश कर रहा है.

By Shaurya Punj | April 3, 2020 4:25 AM
an image

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि वह खुदरा कर्ज ग्राहकों को उनकी मार्च महीने में कटी किस्त वापस करने की पेशकश कर रहा है. ऐसा इसलिए ताकि ग्राहक कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न संकट की स्थिति में अपनी नकदी जरूरतों को पूरा कर सके. बैंक ने यह विकल्प केवल होम और व्हीकल लोन लेने वाले ग्राहकों को दिया है. बैंक के प्रबंध निदेशक और सीइओ संजीव चड्ढा का कहना है कि कुछ मामलों में किस्त आरबीआइ की घोषणा से पहले ही काटी जा चुकी थी. जबकि इसके लागू होने की अवधि एक मार्च 2020 से है. उन मामलों में हम अपने कर्जदारों (मकान और वाहन कर्ज लेने वाले) को यह विकल्प दे रहे हैं. वे हमसे इस बारे में अनुरोध कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version