EPFO alert : अगर आप नौकरी-पेशा हैं और यह सोच रहे हैं कि साइबर ठगों की पहुंच आपके भविष्य निधि खाते (पीएफ अकाउंट) से दूर है, तो आप इस मुगालते में मत रहिए. ये साइबर ठग आपकी एक गलती की वजह से एक झटके में आपके पीएफ अकाउंट में जमा जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई के पैसों को उड़ा सकते हैं. इसीलिए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई, पीएनबी और एचडीएफसी बैंक के बाद अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने चेतावनी जारी की है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ईपीएफओ ने ट्वीट के जरिए चेतावनी दी है कि फोन या सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की निजी जानकारी को साझा करने से बचिए. आपकी इस छोटी सी गलती की वजह से आपका अकाउंट पूरी तरह से खाली हो सकता है.
ईपीएफओ अपने सदस्यों से फोन कर नहीं मांगता निजी जानकारी
ईपीएफओ ने ट्वीट के जरिए कहा है कि आप ईपीएफओ के टोल फ्री नंबर पर सीधे भी शिकायत कर सकते हैं. ईपीएफओ का टोल फ्री नंबर 1800118005 है, जो कि सप्ताह के हर दिन 24 घंटे खुला रहता है. सोशल मीडिया या फिर फोन पर यूएएन नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ शेयर न करें. संगठन किसी से भी उनकी निजी जानकारी इस तरह नहीं मांगता.
बीएसई-एनएसई ने भी निवेशकों को किया आगाह
इतना ही नहीं, भारतीय शेयर बाजार के बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने भी देश-विदेश के निवेशकों को मैसेज भेजकर सतर्क किया है. इन दोनों संस्थानों ने निवेशकों को चेतावनी दी है कि विभिन्न सूचीबद्ध कंपनियों के संबंध में भेजे जाने वाले अनचाहे संदेशों के प्रति निवेशक सतर्क रहें. शेयर बाजार के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ सूचीबद्ध कंपनियों के बारे में एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिये ऐसे संदेश प्रसारित किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.
शेयर बाजार ने जारी किया सर्कुलर
दोनों शेयर बाजारों ने गुरुवार देर रात एक समान सर्कुलर में कहा कि हाल के दिनों में शेयर बाजार को कई ऐसे ईमेल मिले हैं, जो विभिन्न सूचीबद्ध कंपनियों के संदर्भ में प्रसारित अवांछित संदेशों का हवाला दे रहे हैं. शेयर बाजारों ने कहा कि वे इस तरह के ईमेल की सत्यता या वास्तविकता का पता लगा रहे हैं और निवेशकों को इनसे सतर्क रहना चाहिए.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.