9 महीने की सैलरी देगी कंपनी
कंपनी ने इन सभी कर्मचारियों को काम से हटाते समय बताया कि- इन सभी कर्मचारियों के 9 महीने के सैलरी का भुगतान भी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो TikTok इंडिया ने सभी कर्मचारियों को सूचना दे दी थी कि 28 फरवरी कंपनी में उनका आखिरी दिन है. ऐसे में कर्मचारियों को दूसरे मौके ढूंढने के लिए फीलर्स भी दिए गए थे.
Also Read: Right Age For Social Media: क्या बच्चों का सोशल मीडिया इस्तेमाल करना सही है? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
भारतीय कर्मचारियों को ही क्यों निकाला
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं की भारत सरकार ने साल 2020 मे TikTok समेत 300 अन्य ऐप्स को भारत में बैन कर दिया था. जिसके बाद यह अभी तक बैन ही है. सरकार ने इसे दोबारा भारत में लाने की भी कोई पुष्टि नहीं की है. हालातों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी भारत के सभी कर्मचारियों को शायद इसी कारण से बर्खास्त कर रही हैं.
भारत में 200 मिलियन से अधिक यूजर्स
TikTok के भारत में बैन होने के बाद सभी भारतीय कर्मचारी दुबई या फिर ब्राजील में काम कर रहे थे. जानकारी के लिए बता दें जिस समय सरकार ने चीनी ऐप TikTok को बैन किया था उस समय देश में करीबन 200 मिलियन यूजर्स मौजूद थे. TikTok भारत को अपना सबसे बड़ा मार्केट समझती थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.