दुनिया का दूसरा सबसे अमीर शख्स बने रहने के लिए गौतम अडानी (Gautam Adani) और फ्रेंच उद्योगपति बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault) के बीच टक्कर है. फोर्ब्स की लिस्ट में कौन हैं दुनिया के 10 सबसे बमीर शख्सियत? आइए डालें एक नजर-
1. Elon Musk : 273.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के स्वामी एलॉन मस्क इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. 51 साल के मस्क एक अमेरिकी उद्यमी हैं और Tesla और SpaceX जैसी कंपनियों के मालिक हैं.
2. Bernard Arnault : 153.7 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ वाले बर्नार्ड अर्नोल्ट अमीरों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं. 73 वर्षीय बर्नार्ड फ्रेंच उद्यमी हैं और उनकी कंपनी का नाम LVMH है.
3. Gautam Adani : 152.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी रिच लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. 60 साल के अडानी की कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर और कमोडिटीज का काम करती है.
4. Jeff Bezos : 149.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अमेरिकी बिजनेसमैन जेफ बेजॉस इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. 58 वर्षीय बेजॉस की कंपनी Amazon आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है.
5. Bill Gates : 105.2 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ वाले बिल गेट्स अमीरों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं. 66 साल के बिल गेट्स की आय का मुख्य स्रोत Microsoft है, जिसके वह संस्थापक रहे हैं.
6. Larry Ellison : 98.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ अमेरिकी उद्यमी लैरी एलिसन रिच लिस्ट में छठे पायदान पर हैं. 78 साल के एलिसन की कमाई का सबसे बड़ा जरिया सॉफ्टवेयर हैं.
7. Warren Buffett : 96.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति वाले वॉरेन बफे अमीरों की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. 92 साल के अमेरिकी उद्यमी बफे, Berkshire Hathaway नाम की कंपनी के मालिक हैं.
8. Mukesh Ambani : 91.6 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ वाले मुकेश अंबानी इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं. 65 साल के भारतीय उद्यमी अंबानी की कंपनी RIL टेलीकॉम, रिटेल सहित विविध क्षेत्रों में काम करती है.
9. Larry Page : 89.0 बिलियन डॉलर की संपत्ति वाले लैरी पेज अमीरों की सूची में नौवें नंबर पर हैं. 49 साल के अमेरिकी उद्योगपति पेज की कमाई का मुख्य स्रोत Google है, जिसके वे को-फाउंडर हैं.
10. Sergey Brin : 85.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ सर्जेई ब्रिन ग्लोबल रिच लिस्ट में 10वें पादान पर हैं. 49 साल के अमेरिकी उद्योगपति ब्रिन की कमाई का मुख्य स्रोत Google है, जिसके वे को-फाउंडर हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड