Train Ticket New Rules: IRCTC ने बदले ट्रेन टिकट के नियम, अब OTP के बिना सफर नहीं

Train Ticket New Rules: पहले लोग शादी-ब्याह या गर्मी की छुट्टियों के लिए 4 महीने पहले टिकट कटवा लेते थे. अब ऐसा नहीं चलेगा. रेलवे ने बुकिंग विंडो घटाकर 90 दिन कर दी है. यानी अब 3 महीने पहले ही टिकट मिलेगा. हां, स्पेशल ट्रेनों पर ये लिमिट नहीं है. पहले टिकट कैंसिल करते थे, फिर 5-7 दिन तक रिफंड का SMS ताकते रहते थे.

By Abhishek Pandey | May 5, 2025 9:34 AM
an image

Train Ticket New Rules: अब IRCTC से टिकट बुक करना मतलब सीधा-साधा काम नहीं रहा. 1 मई 2025 से नया नियम आ गया है – टिकट बुक करने से पहले मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे वेरिफाई करना पड़ेगा. चाहे आप पुराने यूज़र हों या नए, सबको ये करना होगा. अब कोई बहाना नहीं चलेगा कि ‘भाई ने बुक कर दिया था’. टिकट अब उसी के नाम से बुक होगा, जो वेरिफिकेशन करेगा.

120 दिन पहले टिकट बुकिंग? अब भूल जाइए

पहले लोग शादी-ब्याह या गर्मी की छुट्टियों के लिए 4 महीने पहले टिकट कटवा लेते थे. अब ऐसा नहीं चलेगा. रेलवे ने बुकिंग विंडो घटाकर 90 दिन कर दी है. यानी अब 3 महीने पहले ही टिकट मिलेगा. हां, स्पेशल ट्रेनों पर ये लिमिट नहीं है. पहले टिकट कैंसिल करते थे, फिर 5-7 दिन तक रिफंड का SMS ताकते रहते थे. अब नहीं. अब टिकट कैंसिल करने पर 2 दिन के अंदर पैसा लौटेगा. शर्त सिर्फ ये है कि टिकट आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हो. फिर चाहे टिकट ऑनलाइन बुक किया हो या स्टेशन से.

टिकट की वैधता – ई-टिकट चलेगा मोबाइल पर

ई-टिकट है तो आराम से मोबाइल में दिखाइए, प्रिंट निकालने की झंझट नहीं. लेकिन ध्यान रखिए – टिकट सिर्फ उसी तारीख और ट्रेन के लिए वैध है, जो उस पर लिखी हो. ट्रेन मिस की तो टिकट बेकार.

टिकट कैंसिल के चार्ज – क्लास के हिसाब से कटेगा पैसा

अब सुनिए सबसे जरूरी बात – टिकट कैंसिल करने पर कितना पैसा कटेगा?

  • AC First Class/Executive – ₹240
  • AC 2 Tier/First Class – ₹200
  • AC 3 Tier/Chair Car/AC 3 Economy – ₹180
  • Sleeper Class – ₹120
  • Second Class – ₹60

अगर आपने टिकट 48 से 12 घंटे पहले कैंसिल किया तो कुल किराए का 25% कटेगा, लेकिन ऊपर बताई गई मिनिमम राशि से कम नहीं.

अब वेटिंग टिकट वालों की ट्रेन में घुसने की कोशिश भी बेकार है. 1 मई से नया रूल लागू – AC और स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट वाले नहीं चढ़ सकेंगे. पकड़े गए तो भारी जुर्माना और उतरना तय.

Tatkal टिकट कैंसिल करने पर नहीं मिलेगा रिफंड

तत्काल टिकट का खेल भी बदल गया है. अब कन्फर्म Tatkal टिकट कैंसिल किया तो एक रुपया भी वापस नहीं मिलेगा. हां, अगर टिकट वेटिंग में था या मजबूरी में कैंसिल करना पड़ा तो पुराने नियमों के हिसाब से कुछ पैसा मिल सकता है.

Also Read: सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का मुनाफा घटा, NIM में गिरावट बनी चिंता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version