डोनाल्ड ट्रंप के प्रोजेक्ट की खासियत
ट्रंप टावर्स ग्रुरुग्राम का यह प्रोजेक्ट 51 मंजिला ऊंची इमारत में स्थित है, जिसमें हर यूनिट की कीमत 8 करोड़ से 15 करोड़ रुपये के बीच है. इसमें शामिल कुछ पेंटहाउसेज की कीमत 125 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. यह तेजी से बिकने वाले प्रोजेक्ट भारत में बढ़ती अल्ट्रा-लक्जरी हाउसिंग की मांग को दर्शाता है.
भारत में ट्रंप ब्रांड की बढ़ती पकड़
फिलहाल भारत में कुल 5 ट्रंप-ब्रांडेड हाई-राइज लग्जरी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज मौजूद हैं. ये प्रोजेक्ट मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम (2) में स्थित हैं. ट्रंप टावर्स की भारत में मौजूदगी को ट्रिबेका के कल्पेश मेहता द्वारा आगे बढ़ाया गया है, जो ट्रंप परिवार के करीबी माने जाते हैं और व्हार्टन स्कूल में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ पढ़े हैं.
डेवलपर्स की प्रतिक्रिया
स्मार्ट वर्ल्ड के फाउंडर पंकज बंसल ने कहा कि ट्रंप रेजिडेंसेज को भारत में मिले रिस्पॉन्स से हम अभिभूत हैं. यह भारत में वर्ल्ड-क्लास लाइफस्टाइल की बढ़ती मांग और लोगों की बदलती प्राथमिकताओं को दर्शाता है. उनका मानना है कि इस रिकॉर्ड बुकिंग ने प्रोजेक्ट को भारत की अब तक की सबसे बड़ी लग्जरी रियल एस्टेट डील्स में शामिल कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी 20x22x30 का फॉर्मूला, जान जाएगा तो बन जाएगा 2 करोड़ का मालिक
पहला प्रोजेक्ट भी हो चुका है हिट
2018 में लॉन्च हुआ पहला ट्रंप टावर्स दिल्ली-एनसीआर प्रोजेक्ट भी पूरी तरह बिक चुका है और मई 2025 के अंत तक डिलीवरी के लिए तैयार है. नया प्रोजेक्ट इस सफलता को और आगे बढ़ाने की दिशा में एक ठोस कदम है.
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन और 4.6 करोड़ की घड़ी! कहां से होती है इतनी कमाई?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.