डीवा स्पेशल क्रेडिट कार्ड के हैं कई फायदें
यूनियन बैंक के द्वारा दी जा रही दीवा स्पेशल क्रेडिट कार्ड के कई फायदें. इसके माध्यम से शापिंग करने पर बुक माय शो, अर्बन क्लैप, बिग बास्केट, फ्लिपकार्ट, मंत्रा, नायका सहित अन्य कई ब्रांड के डिस्काउंट वाउचर मिलते हैं. साथ ही, एक साल में आपको क्रेडिट कार्ड पर आपको कम्प्लीमेंट्री घरेलू एयरपोर्ट पर आठ फ्री लाउंज और दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा भी दी जा रही है. साथ ही, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से साल में एक बार हेल्थ चेकअप से जुडी सुविधा भी दी जाएगी. अगर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेट्रोल-डीजल या सीएनजी अपने गाड़ी में डालवाते हैं को आपको फ्यूल सरचार्ज पर छूट की भी सूविधा मिलेगी. हालांकि, ये अधिकतम प्रतिमाह 100 रुपये तक हो सकती है.
Also Read: न रिफंड अटकने की टेंशन, न जुर्माने का डर, इनकम टैक्स भरने से पहले गांठ बांध लें ये पांच बात
कितना लगेगा सालाना शुल्क
बैंक के द्वारा किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए सालाना शुल्क लिया जाता है. हालांकि, डीवा में ज्वाइनिंग फीस नहीं लिया जाता है. इसके साथ ही, आपको साल में एक बार शुल्क के रुप में 499 रुपये देना होगा. अगर आप अपना ये खर्च बचाना चाहते हैं तो आपको एक वित्त वर्ष में 30 हजार रुपये से ज्यादा का खर्च करना होगा. यानि कार्ड के माध्यम से लगभग महीने में लगभग 2.5 हजार रुपये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.