Budget 2022 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की खास बातें:
वित्त मंत्री कहा कि ऑर्गेनिक खेती पर सरकार ने जोर दिया है. इसके अलावा किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी.
वित्त मंत्री ने अनुमान जताया कि आगामी वित्त वर्ष में भारत 9.2 फीसदी की दर से आर्थिक वृद्धि करेगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि, किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड में योजना शुरू की जाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि, आगामी वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, 2014 से ही केन्द्र की मोदी सरकार गरीबों को सशक्त बनाने में जुटी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, गंगा किनारे 5 किमी दायरे में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, 2022-23 में 60 किलोमीटर लंबे 8 रोपवे प्रोजेक्ट के लिए कांट्रैक्ट दिए जाएंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, फसल का मूल्यांकन करने, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण, कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, केन्द्र सरकार हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी.
बोली वित्त मंत्री पीएम ई-विद्या प्रोग्राम के तहत ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ का विस्तार होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, 2022-23 से डिजिटल रुपया आएगा.
गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत अगले तीन वर्षों में 100 नए कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे. 2022-23 में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का 25,000 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) सेक्टर में युवाओं को रोजगार देने की अपार संभावनाएं हैं. सभी हितधारकों के साथ एक एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि, भुगतान में देरी को कम करने के लिए शुरू की जाएगी ऑनलाइन बिल प्रणाली. सभी केंद्रीय मंत्रालय इसका उपयोग करेंगे.
वित्त मंत्री ने कहा कि, देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट शुरू की जाएंगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 25 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे बढ़ाई जाएगी.
अपने बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सरकार का अगला लक्ष्य 60 लाख नौकरियां पैदा करना है. वित्त मंत्री ने कहा कि, सरकार अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएगी और युवाओं के लिए अधिक नौकरियों और अवसरों का श्रृजन करेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार 2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाए जाएंगे. इनके लिए 48 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड