नयी दिल्ली : कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन को 30 जून के लिए आगे बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय की ओर से लॉकडाउन 5.0 को लेकर नये दिशानिर्देश जारी कर दिये गये हैं, जिसमें आर्थिक गतिविधियों को धीरे-धीरे खोलने के लिए ढील देने की बात कही गयी है. ढील देने के पहले चरण में बीते 25 मार्च से देश में बंद होटल, रेस्टोरेंट और अन्य आतिथ्य सेवाएं तथा शॉपिंग मॉल्स को आगामी 8 जून के बाद खोलने की अनुमति दी जा सकती है.
चरण I: सार्वजनिक स्थानों और पूजा के सार्वजनिक स्थान; होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल को 8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी। सरकार इस संबंध में दिशानिर्देश जारी करेगी #UNLOCK1 pic.twitter.com/VcMU926okd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2020
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी नये दिशानिर्देश में इस बात का जिक्र किया गया है कि होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल को 8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी. इस दिशानिर्देश में मंत्रालय ने यह भी कहा है कि सरकार इस संबंध में दिशानिर्देश जारी करेगी.
इसके साथ ही, गृह मंत्रालय के नये दिशानिर्देश में यह भी कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, मेट्रो रेल का संचालन, सिनेमा हॉल, व्यायामशाला, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क आदि के लिए तिथियों का निर्धारण स्थिति के आकलन के आधार पर किया जाएगा. इस बीच, गृह मंत्रालय की ओर लॉकडाउन 5.0 को लेकर जारी किये गये नये दिशानिर्देश के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो सेवाओं को अगले नोटिस तक बंद रखा जाएगा.
चरण I: सार्वजनिक स्थानों और पूजा के सार्वजनिक स्थान; होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं और शॉपिंग मॉल को 8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी। सरकार इस संबंध में दिशानिर्देश जारी करेगी #UNLOCK1 pic.twitter.com/VcMU926okd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2020
सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो सेवाओं को अगले नोटिस तक बंद रखा जाएगा :दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) #UNLOCK1 pic.twitter.com/xZiBi8kUMC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2020
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक रिकॉर्ड 7964 नये मामले सामने आये, जिससे पूरे देश का आंकड़ा बढ़कर 1,73,763 हो गया. यह आंकड़ा डराने वाला है. पिछले 10 दिनों से देश में कोरोना का रफ्तार तेज हुआ है, जो कम होने का नाम नहीं ले रहा.
हालांकि, इस बीच देश के लिए एक राहत भरी खबर भी है कि यहां कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. जिस गति से नये मामले आ रहे हैं उसकी तुलना में लगभग आधे लोग ठीक भी हो रहे हैं.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड