एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ को सेबी से मिली मंजूरी
सीएनबीसी आवाज की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार जिन 4 प्रमुख कंपनियों का आईपीओ लाने जा रही है, उनमें नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) की सहयोगी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन, एसजेवीएनएल ग्रीन, एनएलसी ग्रीन और एनएसपीसी ग्रीन शामिल हैं. इनमें एनटीपीसी ग्रीन के आईपीओ की मंजूरी सेबी की ओर से पहले ही दी जा चुकी है. बाकी के तीन अन्य कंपनियों के आईपीओ के दस्तावेज सेबी में दाखिल कर दिए गए हैं. अब केवल मंजूरी मिलना बाकी है.
ग्रीन एनर्जी के आईपीओ पर सरकार का जोर
सीएनबीसी आवाज ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सरकार का ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनियों का आईपीओ लाने पर जोर है. सरकार को इस समय ग्रीन एनर्जी में बेहतर संभावनाएं दिखाई दे रही है. अब सरकार का ध्यान इन कंपनियों की रणनीतिक हिस्सेदारी में बिक्री करने के बजाए बाजार से धन जुटाने के लिए आईपीओ लाने पर है.
इसे भी पढ़ें: रॉकेट बने इन 5 कंपनियों के शेयर, दूसरी तिमाही के नतीजों से मिला तगड़ा सपोर्ट
सितंबर में रिकॉर्डतोड़ आईपीओ की लिस्टिंग
रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) की ओर से सितंबर महीने के लिए जारी की गई बुलेटिन में सितंबर महीने को आईपीओ के लिहाज से पिछले 14 सालों के दौरान सबसे बेहतर महीना बताया गया है. आरबीआई की बुलेटिन में कहा गया है कि सितंबर महीने के दौरान आईपीओ की लिस्टिंग में रिकॉर्ड उछाल आया है. यह एक दशक से अधिक समय में सबसे व्यक्त आईपीओ टाइम को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें: सिर्फ 6 दिनों में 10,000 तक महंगी हुई चांदी, 2,850 रुपये बढ़ा सोने का भाव, जानें असली रेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.