IPO : जल्द मार्केट में उतरेंगे बजाज हाउसिंग फाइनेंस के साथ इन कंपनियों के आईपीओ, होगा शेयर मार्केट मे धमाल
IPO : शेयर बाजार में आने वाले यह IPO जल्द ही धमाका करने वाले हैं. आप भी IPO में निवेश कर अच्छी रकम कमा सकते हैं. जानते हैं मार्केट में आने वाले इन IPO के बारे में.
By Pranav P | August 6, 2024 7:50 PM
IPO : बाजार नियामक SEBI ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस और मनबा फाइनेंस समेत पांच कंपनियों को अपने IPO शुरू करने की मंजूरी दे दी है. सेबी से मिली जानकारी के अनुसार, जिन कंपनियों को IPO के लिए हरी झंडी दी गई है, उनमें बाजार स्टाइल रिटेल, डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड और दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया भी शामिल हैं. 31 जुलाई को सेबी ने संथान टेक्सटाइल्स लिमिटेड के IPO के लिए मसौदा दस्तावेजों को खारिज कर दिया और एसके फाइनेंस के 2,200 करोड़ रुपये के प्रस्तावित IPO पर प्रतिबंध भी हटा दिया. इसके अलावा, सेबी ने मार्च और जून के बीच IPO दस्तावेज जमा करने वाली पांच कंपनियों को विनियामक अवलोकन पत्र जारी किए, जिससे उन्हें सार्वजनिक पेशकश के साथ आगे बढ़ने की मंजूरी मिल गई.
जल्द लॉन्च होंगे IPO
बजाज हाउसिंग फाइनेंस करीब 7,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ की योजना बना रहा है, जिसमें 4,000 करोड़ रुपये नए शेयरों से और 3,000 करोड़ रुपये अपनी मूल कंपनी से जुटाए जाएंगे. यह कदम आरबीआई के नियमों के अनुसार है, जिसके तहत शीर्ष गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को सितंबर 2025 तक सार्वजनिक होना जरूरी है. मनबा फाइनेंस के आगामी आईपीओ में केवल 1.26 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिसमें कोई शेयर बिक्री के लिए पेश नहीं किया जाएगा.
महाराष्ट्र स्थित मनबा फाइनेंस वर्तमान में अपने प्रमोटरों के पूर्ण स्वामित्व में है. बाज़ार स्टाइल रिटेल के IPO में 148 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रमोटर समूह संस्थाओं और अन्य शेयरधारकों की तरफ से 1.68 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है. डिफ्यूजन इंजीनियर्स के आईपीओ में 98.5 लाख नए इक्विटी शेयर भी शामिल हैं.दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया के IPO में 1.2 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटरों के जरिए 24 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव होगा. ये कंपनियां BSE और NSE दोनों पर अपने शेयर लिस्ट करने की योजना बना रही हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.