UPI Down: आज सुबह देशभर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवा ठप हो जाने से डिजिटल लेन-देन पर गहरा असर पड़ा. करीब 11:26 बजे से लोगों को भुगतान करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. डाउनडिटेक्टर (DownDetector) के मुताबिक, इस समय बड़ी संख्या में यूजर्स ने यूपीआई से जुड़ी समस्याएं दर्ज कराईं.
यह आउटेज 11:41 बजे के आसपास अपने चरम पर पहुंचा, जब 222 से अधिक शिकायतें एक साथ दर्ज की गईं. यूजर्स ने बताया कि वे Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे थर्ड-पार्टी एप्स के जरिए भुगतान नहीं कर पा रहे थे. कई लोगों की ट्रांजेक्शन बार-बार फेल हो रही थी और उन्हें पैसे भेजने या प्राप्त करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लोगों ने अपनी नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा, “यूपीआई फिर से डाउन है. सभी पेमेंट्स फेल हो रहे हैं. कम से कम यदि यह कोई प्लान आउटेज है तो पहले से सूचित करना चाहिए.”
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से इस आउटेज को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. न ही यह स्पष्ट किया गया है कि यह तकनीकी खामी थी या किसी सिस्टम अपग्रेड के कारण सेवा ठप हुई.
गौरतलब है कि यह पिछले एक साल में यूपीआई सेवा में छठी बार बड़ा आउटेज है. इससे पहले भी जनवरी, मार्च और अगस्त में यूपीआई सेवाएं कुछ घंटों के लिए बाधित हुई थीं. देश में डिजिटल पेमेंट सिस्टम तेजी से बढ़ रहा है और हर महीने करीब 1300 करोड़ से अधिक यूपीआई लेन-देन होते हैं. ऐसे में बार-बार की तकनीकी समस्याएं न केवल आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनती हैं, बल्कि डिजिटल अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करती हैं.
Also Read: बदल गए तत्काल टिकट बुकिंग के नियम? जानिए रेलवे ने क्या कहा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड