UPI Payment: अगर आप भी अपने हर छोटे-बड़े पेमेंट के लिए यूपीआई (Unified Payment Interface) का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए ये बेहद काम की खबर है. जल्द ही, देश में UPI Payment करने पर आपको फीस देनी पड़ सकती है. यूपीआई का ऑपरेशन और रेगुलेशन करने वाली संस्थान नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा इसके लिए प्लानिंग की जा रही है. कंपनी के सीईओ दिलीप अस्बे ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य में बड़े व्यापारियों को अगले तीन साल में यूपीआई-आधारित भुगतान के लिए उचित शुल्क देना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरी एनर्जी नकदी का भुगतान विकल्प प्रदान करने और एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) की स्वीकार्यता बढ़ाने पर केंद्रित है. एनपीसीआई के सीईओ ने एक कार्यक्रम में कहा कि भविष्य में और नवोन्मेष, अधिक लोगों को परिवेश से जोड़ने और ‘कैशबैक’ जैसे प्रोत्साहनों के लिए बहुत अधिक धन की जरूरत होगी. कंपनी की कोशिश है कि यूपीआई से 50 करोड़ लोगों को जोड़ा जाए. दिलीप अस्बे ने साइबर सुरक्षा और सूचना सुरक्षा पर खर्च को बैंक के आईटी बजट के मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में खतरा काफी ज्यादा है, इसने पारिस्थितिकी तंत्र में हर किसी की रातों की नींद हराम कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें