भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ पर खींचतान, अगले 24 घंटे में हो सकता है बड़ा फैसला

US INDIA Trade Deal: अमेरिका और उसकी टैरिफ नीति को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही है. अगले 24 घंटे भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों के लिए निर्णायक हो सकते हैं. अगर डील हो जाती है तो टैरिफ का खतरा टल सकता है, वरना क्या कुछ होगा इस आर्टिकल में जानिए.

By Shailly Arya | July 1, 2025 2:43 PM
an image

US INDIA Trade Deal: अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने का प्रस्ताव रखा है. इसको लेकर दोनों देशों के बीच लगातार बातचीत चल रही है और अगले 24 घंटे काफी अहम माने जा रहे हैं.

रिपोर्टस के मुताबिक, अमेरिकी सरकार इस मुद्दे पर भारत के साथ चल रही बातचीत के बाद राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक अहम बैठक करने वाली है. इस बैठक में दोनों देशों के बीच एक “मिनी ट्रेड डील” (छोटी व्यापारिक समझौता) पर चर्चा होगी, जो 9 जुलाई से पहले हो सकती है.

एग्री प्रोडक्ट पर विवाद
इस डील में सबसे बड़ा पेंच कृषि उत्पादों (एग्री प्रोडक्ट) पर लगने वाली ड्यूटी (टैक्स) को लेकर है. भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपने किसानों और देश के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा.

भारत की ट्रेड नेगोशिएटर टीम इस वक्त अमेरिका में ही मौजूद है और चर्चा जारी है.

अगर बात नहीं बनी तो क्या होगा?

अगर भारत और अमेरिका के बीच बातचीत सफल नहीं होती, तो अमेरिका भारत से आने वाले कुछ उत्पादों पर 26% तक का आयात शुल्क लगा सकता है.

इस फैसले का असर भारतीय निर्यातकों और इंडस्ट्री पर पड़ेगा. इसलिए उद्योग जगत ने सरकार से अपील की है कि वो डील को जल्द से जल्द अंतिम रूप दे.

अमेरिका की बड़ी योजना

उधर अमेरिका दूसरे देशों के साथ भी ट्रेड डील की बातचीत कर रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप 9 जुलाई से पहले यह तय कर सकते हैं कि कौन-कौन से देश कौन-सी श्रेणी (कैटेगरी) में आएंगे और उन पर कितना टैरिफ लगाया जाएगा.

Also Read: दिल्ली में 1 जुलाई से इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल डीजल, अगर पेट्रोल पंप में पकड़े गए तो लगेगा भारी जुर्माना

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version