Vande Bharat Train: यदि आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार और ज्यादा बढ़ाने की तैयारी कर रही है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को लोकसभा में इस बाबत जानकारी दी है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेनों को 110 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटे की गति से ऑपरेट करने पर विचार किया जा रहा है. इसपर काम जारी है.
रेल मंत्री ने कहा कि इसके लिए संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बाड़ लगाने का काम किया जाएगा. यही नहीं, 130 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति पाने के लिए पूरे ट्रैक पर सुरक्षा बाड़ लगाया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि वंदे भारत ट्रेनें जो हैं वो अपनी सेमी-स्पीड क्षमता के लिए जानी जाती हैं. ये ट्रेनें 160 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से पटरी पर दौड़ने में सक्षम हैं.
सिग्नलिंग, ट्रैक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ बाड़ लगाने में दिक्कतों की वजह से भारतीय रेलवे इन्हें पूरी गति से पटरी पर नहीं दौड़ा पा रहा है. वंदे भारत ट्रेनों के लिए रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने जब सवाल किया तो जवाब देते हुए अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की ओर से सुरक्षा को लेकर प्राथमिकता का जिक्र किया.
लोकसभा में रेल मंत्री ने बताया कि पटरियों के निरीक्षण, रखरखाव के साथ-साथ मरम्मत के लिए रोड मैप तैयार है. उन्होंने बताया कि 110 किमी प्रति घंटे से 130 किमी प्रति घंटे की गति के लिए संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बाड़ लगाना जरूरी है.
रेलवे पटरियों पर असामाजिक तत्वों की हरकतों पर उठे सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि जनवरी से नवंबर 2023 तक पटरियों पर संदिग्ध वस्तुएं रखने से जुड़ी 4 घटनाएं हुई हैं जिसे लेकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का काम किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड