पाकिस्तान में हरी सब्जी का टोटा! लहसून की कीमत साढ़े सात सौ रुपये, जानें कैसे मिल रहा है आलू

पाकिस्तान से कई तरह की खबरें आतीं हैं जो चर्चा का केंद्र बन जाती है. वर्तमान में वहां की महंगाई की चर्चा हो रही है. लोग इस मौसम में भी सब्जियों की कीमत पर बात कर रहे हैं जो आसमान छू रहे हैं.

By Amitabh Kumar | December 26, 2023 1:54 PM
an image

जाड़े का दिन चल रहा है. इन दिनों भारत के लोगों को सस्ते दर पर हरी सब्जियां मिलतीं हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में सब्जी की कीमत इस मौसम में भी आसमान छू रही है. दरअसल, पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर है, जहां लोगों को अपनी पसंद की सब्जी खाने के लिए भी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है.

पाकिस्तान में सब्जियां की कीमत में आग लगी हुई है जिसकी चर्चा मीडिया में जोरों पर हो रही है. यहां के लोग अपनी प्यारी सब्जी भिंडी के लिए 460 चुका रहे हैं. यह कीमत सुनकर भारत के लोग चौंक गये.

https://grocerapp.pk/fruits-and-vegetables में जब आप जाएंगे तो यहां आपको लाहौर की कीमत नजर आएगी. यानी ऑनलाइन फ्रुट और वेजिटेबल की कीमत आपको नजर आने लगेगी.

यदि आप पाकिस्तान में आलू खरीदने जाएंगे तो आपको इसके लिए करीब 77 रुपये पाकिस्तानी कैरेंसी देने होंगे. भारत में अभी नया आलू 20 रुपये प्रति किलो पूर्वी राज्यों में मिल जाएगा.

अब नजर डालते हैं प्याज की कीमत पर…तो आपको बता दें कि इस खास चीज के बिना आपके द्वारा बनाई गई सब्जी का स्वाद अधूरा रहता है. एक किलो प्याज के लिए लोगों को 170 रुपये पाकिस्तानी कैरेंसी देनी पड़ रही है. जबकि, टमाटर की बात करें तो इसके लिए आपको 140 रुपये प्रति किलो देने होंगे.

जहां पाकिस्तान में लहसून की कीमत साढ़े सात सौ रुपये से ज्यादा है. वहीं अदरक लोगों को पांच सौ रुपये से ज्यादा में मिल रहा है. इन दोनों के बिना भी सब्जी का स्वाद अधूरा रहता है.

भारत में जहां हरी मटर आपको 40 से 50 रुपये किलो में मिल जाएगी. वहीं पाकिस्तान में एक किलो मटर की कीमत 200 रुपये है.

Broccoli की बात करें तो, पाकिस्तान में आपको एक किलो Broccoli की कीमत पांच सौ रुपये से ज्यादा चुकानी होगी. वहीं, गाजर आपको 100 रुपये किलो से ज्यादा की कीमत पर मिलेंगे.

नोट : यह कीमत उपरोक्त लिंक पर 26 दिसंबर की है. यह भाव लाहौर का है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version