विजय केडिया को रातों-रात हुआ करोड़ों का लॉस

Vijay Kedia: स्टार इन्वेस्टर विजय केडिया को एक स्टॅाक की वजह से करोड़ों का लॉस हो गया. उनके पोर्टफोलियो के एक स्टॉक में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. आइए जानते है क्या है पूरा मामला.

By Shailly Arya | July 16, 2025 10:06 AM
an image

Vijay Kedia: विजय केडिया को करोड़ो को नुकसान हो गया है.

विजय केडिया के पास Tejas Networks के 18 लाख शेयर हैं, जिनकी होल्डिंग वैल्यू 111.70 करोड़ रुपए है. लेकिन कल 15 जुलाई को टाटा ग्रुप की दूरसंचार कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयर 10% तक गिर गए. तेजस नेटवर्क्स के शेयर कल मंगलवार को 9.93 प्रतिशत गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 629.65 रुपये प्रति शेयर पर आ गए थे. इस गिरावट से केडिया के पोर्टफोलियो में 12.55 करोड़ रुपए का लॉस हुआ. हालांकि दिन के समाप्त होते होते निचले स्तर से कुछ रिकवरी हुई और स्टॉक 6.36% की गिरावट के साथ 653.95 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 11.38 हजार करोड़ रुपए है.

Tejas Networks के तिमाही परिणाम

Tejas Networks के तिमाही परिणामों (Q1FY26) के अनुसार, कंपनी ने 202 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री और 194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया. कंपनी ने 8,923 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री और 447 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया.

Tejas Networks ने जून तिमाही में 297 करोड़ रुपये का प्री-टैक्स लॉस दर्ज किया. ये पिछले साल इसी अवधि में122 करोड़ रुपये के प्री-टैक्स प्रॉफिट से काफी बड़ा बदलाव है. इसी तिमाही में पिछले साल हुए 77 करोड़ के प्रॉफिट की तुलना में कंपनी के लिए यह एक बड़ा नुकसान है.

Tejas Networks के बारे में


Tejas Networks लिमिटेड टाटा समूह का एक हिस्सा हैस जो 75 से ज़्यादा देशों में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, रक्षा और सरकारी संस्थाओं के लिए उच्च-प्रदर्शन वायरलाइन और वायरलेस नेटवर्किंग उत्पादों का डिज़ाइन और निर्माण करती है.

Also Read: Gold Silver Price: सोना चांदी के भाव 16 जुलाई 2025, जानिए बिहार से UP तक के रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version