Vishal Mega Mart: आज शेयर बाजार खुलते ही खूब हलचल देखने को मिलेगी. जिसका कारण है विशाल मेगा मार्ट को लेकर हो रही ब्लॉक डील. कल 16 जून को बाजार बंद होने के खबर आईं थी कि Vishal Mega Mart में आज यानी 17 जून को संभावित ब्लॉक डील की जानकारी मिली थी. Vishal Mega Mart में ब्लॉक डील साइज को बढ़ा दिया है और ये बढ़ोतरी दोगुनी से भी ज्यादा है.
22% इक्विटी की बड़ी ब्लॉक डील
रिपोर्टस के मुताबिक, Vishal Mega Mart में आज 22% इक्विटी की बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है. बताया गया है कि ब्लॉक डील की साइज 9,900 करोड़ रुपये तक संभव है. इससे पहले जानकारी आईं थी कि Vishal Mega Mart में आज 10% इक्विटी की ब्लॉक डील होगी, जिसकी संभावित वैल्यू 5,057 करोड़ रुपये आंकी गई थी. फिलहाल Vishal Mega Mart में ये ब्लॉक डील 110 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर संभव है, जो सोमवार के क्लोजिंग भाव के मुकाबले करीब 11.9% डिस्काउंट भाव पर है.
ब्लॉक डील
सूत्रों के अनुसार, Vishal Mega Mart की प्रोमोटर ईकाई Samayat Services LLP ब्लॉक डील के जरिए यह हिस्सा बिक्री कर सकती है. विशाल मेगा मार्ट में Samayat Services LLP के पास 74.5% हिस्सा है. बता दें कि इस ब्लॉक डील के लिए Kotak Mahindra Group और Morgan Stanley एडवाइजर हैं.
Vishal Mega Mart में दो प्राइवेट इक्विटी प्रोमोटर Kedaara Capital और Partners Group दोनों ने 2018 में TPG Capital और Shriram Group से Vishal Mega Mart का अधिग्रहण करीब 735 मिलियन डॉलर में किया था. साल 2024 के दिसंबर में ही Vishal Mega Mart की दमदार लिस्टिंग हुई थी, बीते 6 महीने में इस शेयर में 12% का उछाल देखने को मिला है.
Also Read: Vishal Mega Mart समेत इन शेयरों में आज दिखेगी जबरदस्त तेजी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.