Vishal Mega Mart IPO: बड़ी रिटेल चेन में शुमार विशाल मेगा मार्ट का 8000 करोड़ रुपए का आईपीओ 11 दिसंबर को खुलने जा रहा है. जिसे 13 दिसंबर तक सब्सक्राइब कर सकेंगे. इन शेयरों का आबंटन 16 दिसंबर को होने की उम्मीद है, जबकि 18 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी. यह इश्यू पूरी तरह से ओपन फॉर सेल होगा.
इतना है आईपीओ के लिए प्राइस बैंड
प्राइस बैंड की कीमत कंपनी ने 74 से 78 रुपए प्रति शेयर तक निर्धारित की है. जिसकी बिक्री कंपनी प्रमोटर समयात सर्विसेज एलएलपी द्वारा की जाएगी. इससे कंपनी को कोई भी वित्तीय लाभ नहीं मिलेगा. कंपनी ने न्यूनतम निवेश के लिए 190 इक्विटी शेयर का लॉट साइज रखा है. यह इस साल का सबसे बड़े आईपीओ में से एक है. इस आईपीओ का 50 फीसदी ऑफर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है, जबकि 35 फीसदी रिटेल निवेशकों की खातिर और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है.
एक्सपर्ट की ये है राय
एक्सपर्ट ने बताया है कि ग्रे मार्केट में विशाल मेगा मार्ट के शेयर 26 रुपए प्रति शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो कि 78 रुपए आईपीओ प्राइस के मुकाबले यह ग्रे मार्केट में 104 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. मानना है कि लीडिंग ऑफलाइन रिटेलर कंपनी वित्तीय प्रदर्शन के साथ मजबूत बाजार स्थिति में है.
कंपनी का वर्तमान बाजार मूल्य
विशाल मेगा मार्ट साल 2018 में स्थापित हुआ था. इसके उत्पाद तीन श्रेणियों में शामिल है. जिसमें इलेक्ट्रानिक्स, कपड़े और घरेलू सामान शामिल हैं. जून तिमाही तक इस कंपनी के देशभर में 626 स्टोर थे. मोबाइल एप के साथ इसकी अपनी एक साइट भी है. वर्तमान में कंपनी का बाजार मूल्य 35,168.01 करोड़ रुपये है का है. 2024 के वित्त वर्ष में कंपनी के 17.41 फीसदी रेवेन्यू और 43.78 फीसदी मुनाफे में इजाफा हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड