ओएफएस के जरिए विशाल मेगा मार्ट के शेयरों की होगी बिक्री
विशाल मेगा मार्ट के इस आईपीओ का मुख्य उद्देश्य प्रमोटरों की हिस्सेदारी का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बिक्री करना है. इसमें कोई नया इक्विटी इश्यू शामिल नहीं है. इस प्रक्रिया के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेफरीज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जैसे बड़े निवेश बैंक कंपनी को सलाह दे रहे हैं. यह आईपीओ भारत की खपत आधारित अर्थव्यवस्था में हिस्सा लेने का एक बड़ा मौका प्रदान करता है. अगर आप इस निवेश में रुचि रखते हैं, तो इसके विवरणों पर नज़र रखना आपके लिए फायदेमंद होगा.
विशाल मेगा मार्ट के देशभर में 626 स्टोर्स
विशाल मेगा मार्ट के देशभर में 626 स्टोर्स हैं. इसके साथ ही कंपनी का मोबाइल ऐप और वेबसाइट भी है, जिसके जरिए ऑर्डर किया जा सकता है. रेडसीर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में रिटेल मार्केट का साइज 2023 तक 68 से 72 लाख करोड़ रुपये है, जो 2028 तक 104 से 112 लाख करोड़ रुपए पहुंच सकता है.
इसे भी पढ़ें: सोना की कीमतों में फिर आई तेजी, चांदी भी हुई मजबूत, जानें आज का ताजा भाव
74-78 रुपये में मिलेगा विशाल मेगा मार्ट का एक शेयर
केदारा कैपिटल समर्थित विशाल मेगा मार्ट ने कहा कि उसने अपने 8,000 करोड़ रुपये के शुरुआती शेयर बिक्री के लिए 74-78 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. उसका यह आईपीओ 11 दिसंबर को पूंजी बाजार में सब्सक्रिप्शन के लिए पेश किया जाएगा और 13 दिसंबर को बंद होगा. एंकर निवेशकों के लिए बोली 10 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगी. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) से इसका पता चला है.
इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार का बनना चाहते हैं खिलाड़ी तो जान लें अगले सप्ताह की चाल, जानें एक्सपर्ट्स भविष्यवाणी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.