Vistara Airlines के कई पायलटों ने एक साथ लिया मेडिकल लीव, 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, सरकार ने मांगा जवाब
Vistara Airlines: टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइंस वर्तमान में पायलटों की कमी से जूझ रही है. बताया जा रहा है कि वेतन से नाराज कंपनी के कई पायलट एक साथ मेडिकल लीव पर चले गए हैं. इसके कारण कंपनी के कई फ्लाइट कैंसिल हो गए हैं. पिछले सप्ताह भी ऐसी ही स्थिति थी. मामले में उड्डयन मंत्रालय ने कंपनी से जवाब मांगा है.
By Madhuresh Narayan | April 2, 2024 1:10 PM
Vistara Airlines: भारतीय विमान कंपनियां पहले से परेशानी का सामना कर रही हैं. मगर, टाटा ग्रुप (Tata Group) की विस्तारा एयरलाइंस की परेशानी अब गंभीर हो गयी है. बताया जा रहा है कि इस हफ्ते कंपनी के 100 से ज्यादा विमान सेवाएं रद्द हो सकती हैं. पिछले हफ्ते भी, विस्तारा की कई सेवा रद्द थी और कुछ ने देरी से उड़ान भरी है. रिपोर्ट के अनुसार, परेशानी का विस्तार में पायलटों की अस्थाई कमी को बताया जा रहा है. हालांकि, अब मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) एक्टिव हो गया है. मंत्रालय ने विस्तारा एयरलाइंस से मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इसमें कंपनी को, मंत्रालय को एयरलाइन फ्लाइट लेट और कैंसिल की वजह के बारे में बताना होगा.
क्यों पायलटों की अचानक हुई कमी?
सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कई प्रथम अधिकारी वेतन संशोधन के विरोध में चिकित्सा अवकाश पर चले गए हैं, जिसके चलते एयरलाइन को 50 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को और उड़ानें रद्द होने की आशंका है और यह संख्या बढ़कर 70 तक हो सकती है. विस्तारा के एक प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में चालक दल की कमी सहित विभिन्न कारणों से एयरलाइन को बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और कई मामलों में देरी हुई.
In view of the various flight disruptions of Vistara due to various reasons including crew unavailability, DGCA has asked the airline to submit daily information and details on the flights that are being cancelled and delayed. The airline has also been asked to ensure that the… pic.twitter.com/4Rq427YKBF
विस्तारा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमने अपने नेटवर्क में पर्याप्त संपर्क सुनिश्चित करने के लिए अपनी उड़ानों की संख्या को अस्थायी रूप से कम करने का फैसला किया है. एयरलाइन ने व्यवधान के लिए माफी मांगी है, लेकिन रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या के बारे में विवरण नहीं दिया. प्रवक्ता ने यह भी कहा कि स्थिति को सामान्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही नियमित परिचालन फिर से शुरू होगा. सूत्रों ने कहा कि विस्तारा को नए अनुबंधों के तहत अपने ए320 बेड़े के प्रथम अधिकारियों के लिए मासिक वेतन में संशोधन के बाद पायलटों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. बीमार होने की सूचना देने वाले अधिकारियों ने एयरलाइन को उड़ानें रद्द करने के लिए मजबूर किया, क्योंकि उनका वेतन काफी कम हो गया है. उन्होंने दावा किया कि वेतन के कुछ घटकों को कम कर दिया गया है, जबकि उड़ान घंटों से जुड़े प्रोत्साहन बढ़ा दिए गए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.