यूजर्स को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?
- डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप के 88% यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव करने में दिक्कत आ रही है.
- 10% यूज़र्स को व्हाट्सएप एप्लिकेशन एक्सेस करने में समस्या हुई.
- 2% यूज़र्स को लॉग इन करने में परेशानी हुई।
इस दौरान कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड ना होने, मैसेज डिलीवर ना होने, और कनेक्टिविटी फेलियर जैसी शिकायतें दर्ज कीं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़
व्हाट्सएप की सर्विस ठप होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर लोग स्क्रीनशॉट्स शेयर कर बता रहे थे कि उनका मैसेज “sending” में अटक गया है और स्टेटस पोस्ट नहीं हो रहा. कई यूजर्स ने यह भी बताया कि Instagram और Facebook पर भी हल्की-फुल्की दिक्कत देखने को मिली, जिससे मेटा की पूरी सर्विस स्टैक पर संदेह गहरा गया.
इसे भी पढ़ें: UPI पेमेंट फेल! 15 दिन में तीसरी बार आई तकनीकी खराबी, एनपीसीआई आया बड़ा बयान
पहले यूपीआई सर्विस हुई डाउन
शनिवार को ही व्हाट्सऐप के डाउन होने से पहले भारत में यूपीआई पेमेंट सर्विस में दिक्कतें आ गईं. लोगों ने अपने-अपने पेटीएम, फोनपे और गूगल पे एप्लिकेशन का उपयोग करने की कोशिश की, लेकिन “तकनीकी त्रुटि” के कारण लेनदेन नहीं कर सके, जिसे भुगतान इंटरफ़ेस ऑपरेटर ने 12 अप्रैल को दिन के दौरान स्पष्ट किया.
इसे भी पढ़ें: कभी हर घर में सफाई की पहचान था सनलाइट साबुन, आज बाजार से हो गया आउट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.