Poonam Gupta: कौन हैं पूनम गुप्ता? RBI की बनी हैं नई डिप्‍टी गवर्नर, जानें कितने समय के लिए मिला है पद?

Poonam Gupta: शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड इकोनॉमिक रिसर्च की महानिदेशक पूनम गुप्ता को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर बनाने की मंजूरी दी गई है. माइकल देबव्रत पात्रा के जनवरी में पद छोड़ने के बाद आरबीआई में डिप्टी गवर्नर का पद खाली हो गया था. पूनम गुप्ता को आर्थिक मामलों में कामकाज का लंबा अनुभव है. देश विदेश के कई संस्थानों में वो काम कर चुकी हैं. वो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) वर्ल्ड बैंक में भी काम कर चुकी हैं.

By Pritish Sahay | April 2, 2025 8:20 PM
an image

Poonam Gupta: पूनम गुप्ता रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की नई डिप्टी गवर्नर बन गई हैं. इससे पहले वो नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) की महानिदेशक हैं. माइकल देवव्रत पात्रा के जनवरी में पद छोड़ने के बाद आरबीआई में डिप्टी गवर्नर का पद खाली हो गया था. जिसके बाद पूनम गुप्ता को यह पद दिया जा रहा है. फिलहाल पूनम गुप्ता एनसीएईआर की महानिदेशक के साथ-साथ प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य भी हैं. इसके अलावा वो 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की संयोजक भी हैं.

तीन साल के लिए मिला है पद

पूनम गुप्ता को तीन साल के लिए Reserve Bank of India का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है. भारत सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सोनम गुप्ता की आरबीआई में डिप्टी गवर्नर पद पर नियुक्ति को उनके कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल के लिए मंजूरी दी है.

IMF और World Bank में भी कर चुकी हैं काम

सोनम गुप्ता को आर्थिक मामलों का लंबे समय से अनुभव है. कई संस्थानों और बड़ी-बड़ी जगहों पर वो काम कर चुकी है. सोनम गुप्ता
वाशिंगटन में International Monetary Fund (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) और World Bank में करीब दो दशक तक वरिष्ठ पदों पर काम कर चुकी है. इसके बाद वह 2021 में एनसीएईआर में शामिल हुईं थी.

टीचर भी रह चुकी हैं सोनम गुप्ता

सोनम गुप्ता को कई विश्वविद्यालय में पढ़ाने का भी अनुभव है. वो दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में शिक्षक का काम कर चुकी हैं. आईएसआई (भारतीय सांख्यिकी संस्थान) में पढ़ा चुकी हैं. दिल्ली में भी उन्होंने गेस्ट फैकल्टी के रूप में काम किया. इसके अलावा वो राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (NIPFP) में RBI चेयर प्रोफेसर और आईसीआरआईईआर में प्रोफेसर भी रही हैं.

कितनी पढ़ी लिखी हैं सोनम गुप्ता

सोनम गुप्ता काफी पढ़ी लिखी महिला हैं. देश विदेश के कई यूनिवर्सिटी की उनके पास डिग्रियां हैं. उन्होंने अमेरिका के मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से Economics में मास्टर्स और पीएचडी किया है. इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री लिया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र पर पीएचडी के लिए 1998 में एक्जिम बैंक पुरस्कार भी जीता था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version