2016 से टेस्ला के साथ हैं तनेजा
आपकी जानकारी के लिए बता दें जैकरी किर्कहॉर्न की जगह लेने वाले वैभव तनेजा साल 2016 से ही टेस्ला के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले वे सोलरसिटी कॉरपोरेशन कंपनी में फाइनेंस और अकाउंट का काम संभालते थे. साल 2016 के मार्च के महीने में टेस्ला ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया और वैभव तनेजा टेस्ला के कर्मचारी बन गए. साल 2017 में तनेजा को असिस्टेंट कॉरपोरेट कंट्रोलर के रूप में प्रमोट किया गया जबकि, साल 2018 में उन्हें कॉर्पोरेट कंट्रोलर और साल 2019 में उन्हें टेस्ला के चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया और तभी से वे इस पद पर बने हुए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें तनेजा इससे पहले टेस्ला के चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर के रूप में काम कर चुके हैं.
Also Read: Mukesh Ambani Salary: बिना सैलरी के पांच साल काम करेंगे मुकेश अंबानी! जानें क्या है रिलायंस का प्लान
तनेजा के पास पहले से हैं ये जिम्मेदारियां
वैभव तनेजा के बारे में अगर आप नहीं जानते तो बता दें वे साल 2016 से टेस्ला के साथ काम कर रहे हैं. वैभव को जनवरी 2021 में टेस्ला की भारतीय यूनिट के Tesla India Motors and Energy Private Limited के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था. बता दें वैभव के पास अकाउंटिंग का दो दशक से अधिक का अनुभव है. बता दें वैभव अपने करियर में कई मल्टीनेशनल कंपनियों के लिए काम कर चुके हैं. टेस्ला में मौजूदा भूमिका निभाने से पहले उनके पास कॉरपोरेट कंट्रोलर की जिम्मेदारी थी. वहीं, उन्होंने कंपनी को छोड़कर जा रहे Zachary Kirkhorn और उनसे पहले टेस्ला के सीएफओ रहे दीपक आहुजा के साथ भी काफी समय तक काम कर चुके हैं. टेस्ला के साथ जुड़ने से पहले वैभव सोलरसिटी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत थे.
Zachary Kirkhorn की जगह कंपनी में लेंगे जगह
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि टेस्ला ने भारत के वैभव तनेजा को अपना नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया है. तनेजा की यह जिम्मेदारी टेस्ला के सीएफओ Zachary Kirkhorn की जगह पर दी गयी है. इससे पहले तनेजा अकाउंटिंग डिपार्टमेंट को लीड कर रहे थे. तनेजा की नियुक्ति इस पद पर Kirkhorn के इस्तीफ़ा देने के बाद नियुक्ति की गयी है. बता दें टेस्ला के सीएफओ Zachary Kirkhorn काफी लंबे समय से कंपनी के साथ जुड़े हुए रहे हैं. बात दें वे लगभग 13 वर्षों से टेस्ला के साथ जुड़े रहे हैं और फिलहाल वे कंपनी के फाइनेंस की पूरी जिम्मेदारी संभाले हुए थे. जानकारी के मुताबिक़ वे इस साल के अंत तक कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे. वे ऐसा इसलिए करेंगे ताकि कंपनी के ट्रांजीशन में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आये. कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर इतने लंबे समय से उनके साथ काम कर रहे Zachary Kirkhorn ने अलग होने का फैसला क्यों लिया है.
Also Read: Paytm में हिस्सेदारी बढ़ाने जा रहे हैं विजय शेखर शर्मा, घोषणा के बाद शेयर हुए रॉकेट, जानें अपडेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.