संजय कपूर की मौत के बाद किसे मिली कंपनी की जिम्मेदारी, अरबों की संपत्ति के थे मालिक

Sanjay Kapoor Successor: उद्योगपति संजय कपूर की मौत के बाद उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार की जिम्मेदारी प्रिया सचदेव को मिली है. उन्हें अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. जेफरी मार्क ओवरली नए चेयरमैन बने हैं, जबकि विवेक विक्रम सिंह सीईओ बने रहेंगे. संजय की मौत 12 जून को पोलो खेलते समय हुई थी. अरबों की संपत्ति के मालिक संजय ने तीन शादियां की थीं, जिनमें करिश्मा कपूर से शादी और तलाक सबसे चर्चित रहा. उनकी संपत्ति और कंपनी का उत्तराधिकारी अब तय हो चुका है.

By KumarVishwat Sen | June 25, 2025 7:48 PM
an image

Sanjay Kapoor Successor: बॉलीवुड अदाकारा करिश्मा कपूर के पूर्व पति और उद्योगपति संजय कपूर की मौत के बाद उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार की उत्तराधिकारी मिल गई है. कंपनी ने सभी प्रकार के अटकलों पर विराम लगाते हुए नाम का खुलासा कर दिया है. यह नाम प्रिया सचदेव है. प्रिया सचदेव को सोना कॉमस्टार के बोर्ड में अतिरिक्त गैर कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्त किया है. इसके अलावा, कंपनी ने जेफरी मार्क ओवरली को अपना नया चेयरमैन बनाया है, जबकि विवेक विक्रम सिंह कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभालते रहेंगे.

पोलो खेलते समय संजय कपूर की हो गई थी मौत

अंग्रेजी की वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 12 जून 2025 को इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान हार्ट अटैक से 53 वर्षीय उद्योगपति संजय कपूर का निधन हो गया था. वह करिश्मा कपूर के पूर्व पति और प्रिंस विलियम के करीबी दोस्त माने जाते थे. संजय उस समय सोना कॉमस्टार कंपनी के चेयरमैन थे, जो भारत की सबसे अग्रणी ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनियों में गिनी जाती है. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में परिवार और करीबियों की मौजूदगी में किया गया.

प्रिया सचदेव को मिली कंपनी की कमान

रिपोर्ट में कहा गया है कि संजय कपूर की कंपनी की कमान उनकी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को सौंपी गई है. उन्हें कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में शामिल किया गया है. इस भूमिका के तहत प्रिया कंपनी के रणनीतिक दिशा-निर्देश में योगदान देंगी, लेकिन वे दैनिक संचालन में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं होंगी. कंपनी की ओरसे यह घोषणा लिंक्डइन पर भी शेयर किया गया है.

कौन हैं प्रिया सचदेव?

प्रिया सचदेव कपूर एक बहुमुखी उद्यमी और निवेशक हैं, जिनका व्यावसायिक अनुभव अंतरराष्ट्रीय और विविध क्षेत्रों में फैला है. फिलहाल, वे ऑरियस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हैं, जहां वह निवेश रणनीति के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाती हैं. उनका करियर लंदन से शुरू हुआ, जहां उन्होंने क्रेडिट सुइस फर्स्ट बोस्टन में एम एंड ए विश्लेषक के रूप में काम किया. बाद में भारत लौटकर उन्होंने ऑटोमोटिव रिटेल, बीमा और फैशन के क्षेत्रों में कारोबार स्थापित किया. उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से गणित और बिजनेस मैनेजमेंट में डबल मेजर के साथ बीएससी की डिग्री प्राप्त की है.

संजय कपूर की तीन शादियां

उद्योगपति संजय कपूर का वैवाहिक जीवन भी हमेशा चर्चा में रहा है. उन्होंने पहली शादी 1996 में फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से की थी, जो चार साल में टूट गई. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी 2003 में अभिनेत्री करिश्मा कपूर से की. इस विवाह से उन्हें दो संतानें समायरा (19) और कियान (13) हुईं. 2014 में तलाक की अर्जी और 2016 में तलाक फाइनल होने के बाद संजय कपूर ने 2017 में प्रिया सचदेव से विवाह किया. इस जोड़े से एक बेटा अजारियस है. तलाक के बाद करिश्मा को 70 करोड़ रुपये की एलिमनी और 14 करोड़ रुपये के बांड्स भी मिले थे.

इसे भी पढ़ें: दो अरबपति उद्योगपतियों ने फिर मिलाया हाथ, देश में तेल-गैस की करेंगे बिक्री

अरबों की संपत्ति के मालिक थे संजय कपूर

उद्योगपति संजय कपूर अरबों की संपत्ति के मालिक थे. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, संजय कपूर की कुल संपत्ति लगभग 1.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 10,300 करोड़ रुपये आंकी गई थी, जो 2022 से 2024 के बीच 1.6 बिलियन डॉलर यानी 13,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 31,000 से अधिक है. संजय के पास दिल्ली, मुंबई और लंदन में कई लग्जरी संपत्तियां थीं और उनके पास महंगी कारों का कलेक्शन भी था. उनकी मौत के बाद उनकी संपत्ति और कंपनी के वारिस को लेकर चर्चा तेज हो गई थी.

इसे भी पढ़ें: FASTag Annual Pass: गाड़ी मालिकों को फायदा तो टोल ऑपरेटरों को नुकसान, क्रिसिल ने किया आगाह

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version