Wipro के CEO थिएरी डेलापोर्टे ने दिया इस्तीफा, श्रीनिवास पल्लिया नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने

Wipro: भारत की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो ने शनिवार को कहा कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थिएरी डेलापोर्टे ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने बताया कि उनके स्थान पर श्रीनिवास पल्लिया को नया सीईओ बनाया गया है. उनकी नियुक्ति सात अप्रैल से पांच वर्षों के लिए प्रभावी है.

By Agency | April 6, 2024 10:06 PM
feature

Wipro कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि विप्रो के बोर्ड ने छह अप्रैल, 2024 को डेलापोर्टे के इस्तीफे पर विचार किया और उन्हें 31 मई, 2024 को कंपनी के कामकाज से मुक्त कर दिया जाएगा. विप्रो ने बताया कि पल्लिया की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों और केंद्र सरकार से जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं.

कौन हैं श्रीनिवास पल्लिया ?

विप्रो के नये सीईओ श्रीनिवास पल्लिया ने भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलुरु से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. जबकि टेक्नोलॉजी में उन्होंने मास्टर डिग्री हासिल की है. श्रीनिवास पल्लिया 1992 में विप्रो में शामिल हुए थे. उन्होंने कंपनी में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी काम किया.

Also Read: Elon Musk से संपत्ति के मामले में 4 साल बाद फिर आगे निकले Mark Zuckerberg, दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version