Wipro Share Price: Wipro शेयरों को लगा झटका! कमजोर नतीजों के बाद 6% की गिरावट

Wipro Share Price: Wipro ने पहले ही इस गिरावट की संभावना जताई थी – कंपनी का अनुमान -1% से +1% के बीच था – लेकिन बाज़ार को केवल 0.2% गिरावट की उम्मीद थी, इसलिए वास्तविक आंकड़ा उम्मीद से कमजोर रहा.

By Abhishek Pandey | April 17, 2025 10:57 AM
an image

Wipro Share Price: गुरुवार, 17 अप्रैल को Wipro Ltd. के शेयरों में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. इसकी मुख्य वजह कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज़ द्वारा की गई रेटिंग में कटौती और टारगेट प्राइस में गिरावट है. कंपनी ने बुधवार को बाज़ार बंद होने के बाद जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए थे, जिसमें कॉन्स्टेंट करंसी रेवेन्यू में 0.8% की गिरावट दर्ज की गई.

Wipro ने पहले ही इस गिरावट की संभावना जताई थी – कंपनी का अनुमान -1% से +1% के बीच था – लेकिन बाज़ार को केवल 0.2% गिरावट की उम्मीद थी, इसलिए वास्तविक आंकड़ा उम्मीद से कमजोर रहा.

ब्रोकरेज फर्म्स की प्रतिक्रिया: रेटिंग डाउनग्रेड और टारगेट में कटौती

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के लिए $2,505 मिलियन से $2,557 मिलियन के बीच रेवेन्यू का अनुमान दिया है, जिसका अर्थ है 1.5% से 3.5% की गिरावट. यह गिरावट भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित कर रही है.

रेटिंग डाउनग्रेड और टारगेट में कटौती

  • Nuvama Institutional Equities ने Wipro की रेटिंग को ‘Buy’ से ‘Hold’ में डाउनग्रेड कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस घटाकर ₹260 कर दिया है (पहले ₹300). उन्होंने कुछ महीने पहले Wipro को बेहतर डिस्क्रेशनरी खर्च और कम वैल्यूएशन के कारण अपग्रेड किया था, लेकिन अब दोनों आधार कमजोर पड़ते नज़र आ रहे हैं.
  • Emkay Global ने भी ‘Reduce’ रेटिंग बरकरार रखते हुए ₹260 का टारगेट प्राइस दिया है.

Also Read: कमाई के सीजन की हलचल और कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सपाट खुले भारतीय शेयर बाजार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version