Womens Day: बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिलाओं के लिए एक विशेष बचत खाता ‘बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ’ लॉन्च किया है. यह खाता ऑटो स्वीप सुविधा से लैस है, जिससे ग्राहकों को बंपर ब्याज दर का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, इस खाते के तहत महिला ग्राहकों को सस्ती दरों पर होम लोन और कार लोन की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
बीओबी बना महिलाओं का स्पेशल अकाउंट लॉन्च करने वाला पहला बैंक
बीओबी सरकार का पहला बैंक है, जिसने महिला खाताधारकों के लिए इस तरह का प्रीमियम खाता पेश किया है. इस खाते के माध्यम से महिलाओं को बैंकिंग सेवाओं का अधिक लाभदायक अनुभव मिलेगा, जिसमें कर्ज पर कम प्रसंस्करण शुल्क भी शामिल है.
बीओबी प्रीमियम एनआरई और एनआरओ बचत खाता हुआ बेहतर
बैंक ने अपने मौजूदा बॉब प्रीमियम एनआरई (प्रवासी बाह्य खाता) और एनआरओ (प्रवासी साधारण खाता) बचत खाते में सुधार किया है, जिससे इसकी सुविधाओं और लाभों को बढ़ाया गया है. इस पहल के तहत, प्रवासी भारतीय महिलाओं को उच्च स्तर की बैंकिंग सेवाएं और विशेषाधिकार प्रदान किए जाएंगे.
बैंक ऑफ बड़ौदा की कार्यकारी निदेशक का बयान
बैंक ऑफ बड़ौदा की कार्यकारी निदेशक बीना वहीद ने कहा, “बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ बचत खाता आज की वैश्विक भारतीय महिलाओं की बदलती जरूरतों को समझता है. इसे विशेष सुविधाओं और लाभों के साथ डिजाइन किया गया है, ताकि महिलाएं वित्तीय रूप से और अधिक सशक्त हो सकें.”
बॉब ग्लोबल वूमेन एनआरई और एनआरओ खाते की विशेषताएं
बैंक के अनुसार, इस खाते में कई विशेष लाभ शामिल हैं.
- बढ़ी हुई लेनदेन सीमा के साथ एक अनुकूलित डेबिट कार्ड
- मानार्थ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लाउंज एक्सेस
- निःशुल्क सुरक्षित जमा लॉकर
- निःशुल्क व्यक्तिगत और हवाई दुर्घटना बीमा कवरेज
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड
बीओबी की नई पहल से महिलाओं को मिलेगा आर्थिक सशक्तिकरण
बैंक ऑफ बड़ौदा का यह कदम महिला ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग अनुभव देने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल है. यह खाता विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए फायदेमंद होगा जो बंपर ब्याज दर, कम शुल्क और विशेष बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाना चाहती हैं.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: फ्रीबीज स्कीम्स से बढ़ रही आत्मनिर्भरता या मुफ्तखोरी की पड़ रही आदत?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड