World Happiness Report 2025: दुनिया का इकलौता देश जहां कम पसीना, ज्यादा पैसा और भरपूर खुशियां मिलती हैं, देखें रिपोर्ट

World Happiness Report 2025: फिनलैंड एक ऐसा देश है जहां कम मेहनत में ज्यादा सैलरी और भरपूर खुशियां मिलती हैं. जानें इस खुशहाल देश का राज और देखें पूरी रिपोर्ट

By Abhishek Pandey | March 21, 2025 1:28 PM
feature

World Happiness Report 2025: हाल ही में जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 के अनुसार, फिनलैंड लगातार 8वीं बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना है. इसकी खुशहाली के पीछे कई अहम कारण छिपे हैं.

फिनलैंड की खुशहाली के कारण

फिनलैंड के लोगों की खुशी का राज उनकी जीवनशैली, सामाजिक सुरक्षा और संतुलित कार्य प्रणाली में छिपा है. यहां के नागरिकों को सरकार से बेहतरीन सहायता मिलती है, जिससे वे तनावमुक्त जीवन जीते हैं.

  • उच्च जीवन गुणवत्ता: फिनलैंड में जीवन स्तर बहुत बेहतर है. वहां के नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं का उच्च स्तर प्राप्त होता है.
  • सोशल सपोर्ट: फिनलैंड में समाज का एक मजबूत ढांचा है, जहां लोग एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं और एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस

फिनलैंड में काम के घंटे कम होते हैं. औसतन लोग हफ्ते में 40 घंटे (5 दिन) काम करते हैं. कर्मचारियों को सालाना 24 से 30 दिन का वेकेशन हॉलिडे मिलता है. छुट्टियों के दौरान काम करने पर भी उन्हें अतिरिक्त भुगतान किया जाता है. फिनलैंड में औसतन प्रति माह सैलरी करीब ₹2.36 लाख होती है.

भारत का हाल

भारत में काम करने का माहौल फिनलैंड की तुलना में काफी अलग है. भारत में औसतन लोग हफ्ते में 48 घंटे (6 दिन) काम करते हैं, जिससे कार्यभार अपेक्षाकृत अधिक होता है. सैलरी के मामले में, भारत में औसतन प्रति माह आय लगभग ₹54,000 होती है. इसके अलावा, भारत में छुट्टियां तो मिलती हैं, लेकिन छुट्टी के दौरान काम करने पर भुगतान करने वाली कंपनियां कम ही होती हैं, जिससे कर्मचारियों को अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने के अवसर सीमित रहते हैं.

रहन-सहन का खर्च

भारत में जीवनयापन का खर्च फिनलैंड के मुकाबले काफी कम है.

  • फिनलैंड: प्रति व्यक्ति मासिक खर्च करीब ₹1.31 लाख.
  • भारत: प्रति व्यक्ति मासिक खर्च करीब ₹37,000.

किराए में अंतर:

  • फिनलैंड में औसतन मासिक किराया करीब ₹62,000 है.
  • भारत में औसतन मासिक किराया करीब ₹15,000 है.

Also Read: सरकारी कर्मचारियों को मिल गया गारंटीड पेंशन का तोहफा, 1 अप्रैल से लागू होगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version