अरब परंपरा और आधुनिकता का संगम
बुर्ज अल अरब की वास्तुकला को खासतौर पर पारंपरिक अरब ढो (Dhow) नाव की आकृति में बनाया गया है. यह न केवल बाहर से देखने में आकर्षक है, बल्कि इसके अंदर की भव्यता भी कम नहीं. इसकी ऊंचाई 321 मीटर है और यह एक मानव निर्मित द्वीप पर स्थित है. इसे तैयार करने में करीब 1 बिलियन डॉलर की लागत आई थी और आज इसकी कीमत लगभग 8644 करोड़ रुपये आंकी जाती है.
मालिक कौन है?
इस लग्जरी होटल का स्वामित्व जुमेराह ग्रुप (Jumeirah Group) के पास है, जो दुबई सरकार की एक लग्जरी होटल चेन है. 1999 में खोले गए इस होटल ने शुरू से ही दुनियाभर के रईसों और सेलिब्रिटीज को अपनी ओर आकर्षित किया है.
सिर्फ सुइट्स – हर कमरे में आलीशान अनुभव
बुर्ज अल अरब को खास बनाता है इसका ऑल-सुइट कॉन्सेप्ट. यहां कुल 199 डुप्लेक्स सुइट्स हैं, और हर एक में आपको शाही अनुभव मिलेगा – प्राइवेट बटलर, 24×7 पर्सनल असिस्टेंस, सोने से मढ़े बाथरूम, और शानदार व्यू वाले लिविंग एरिया जैसी सुविधाएं.
एक रात की कीमत – आम आदमी के बस की बात नहीं
यहां ठहरने का अनुभव जितना शानदार है, उतना ही खर्चीला भी है. बुर्ज अल अरब में एक रात रुकने के लिए आपको करीब 10 लाख रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं और अगर आप यहां हेलीकॉप्टर या रोल्स-रॉयस से एंट्री करना चाहें, तो शाही स्वागत के लिए तैयार रहें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.