Expressway: दिल्ली NCR में रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है. केंद्र सरकार एक नए एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी में है. सरकार ने 30 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे की मंजूरी पर संकेत दिया है, जो दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आपस में जोड़ेगा.
नया एक्सप्रेसवे
रिपोर्टस के मुताबिक, ये नया एक्सप्रेसवे यमुना नदी के किनारे बनेगा और मौजूदा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ- साथ ही गुजरेगा. यह पुरानी यमुना- पुश्ता रोड को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा. इस प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दी है.
एक पेड़ मां के नाम अभियान
जेवर एयरपोर्ट पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के दौरान नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट का समर्थन करते हुए कहा था कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) इस पर गंभीरता से काम करेगी और फंड की कोई कमी नहीं होगी.
कितना होगा खर्च
हाल ही में नितिन गडकरी ने बताया था कि दिल्ली-NCR में 1.2 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जिनमें से 60,000 करोड़ रुपए का काम पूरा हो चुका है और भविष्य में 40,000-50,000 करोड़ रुपए और निवेश करने की योजना है.
Greater Noida Expressway
Greater Noida Expressway पर हर दिन 5 लाख वाहन चलता है. सुबह और शाम के वक्त इस एक्सप्रेसवे में भारी ट्रैफिक देखने को मिलता है.
कहा जा रहा है नया एक्सप्रेसवे एक स्ट्रैटेजिक बाईपास की तरह काम करेगा, जिससे दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट तक बिना ट्रैफिक में फंसे आसानी से पहुंचा जा सकेगा.
Also Read: इस शख्स के पास है अडानी अंबानी से भी ज्यादा पैसा, लेकिन दुनिया ने नहीं देखा आज तक चेहरा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.